TRENDING TAGS :
Delhi Water Crisis: आज और कल दिल्ली में नहीं मिलेगा पानी, दिल्ली वाले अभी से हो जाएं सावधान
Delhi Water Crisis: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाखों लोगों को दो दिन पानी के लिए मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है, इसीलिए दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों को पहले ही आगाह कर दिया है।
Delhi Water Crisis: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाखों लोगों को दो दिन पानी के लिए मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है, इसीलिए दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों को पहले ही आगाह कर दिया है। दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में नई पाइपलाइनों को आपस में जोड़ने के काम के कारण गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। जिन इलाकों में पानी की सप्लाई नही होगी उनमें उत्तर पश्चिम, पश्चिम, मध्य और दक्षिण दिल्ली समेत कई इलाकों और कॉलोनियों में 12 जनवरी को सुबह 10 बजे से 13 जनवरी की रात 10 बजे तक पानी की सप्लाई नहीं होगी।
दिल्ली में पानी का संकट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली जल बोर्ड नई पाइपलाइनों के इंटरकनेक्शन पर काम कर रहा है, जो हैदरपुर जल उपचार संयंत्र (डब्ल्यूटीपी) चरण- I के भीतर कच्चे पानी के मुख्य भाग को ले जाती है। ढांचागत विकास से राष्ट्रीय राजधानी में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी। दिल्ली जल बोर्ड ने प्रभावित होने वाले क्षेत्रों के निवासियों से पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडारण करने को कहा है।
इन इलाकों में नहीं आएगी पानी सप्लाई
जल बोर्ड के अनुसार राजा गार्डन, रघुबीर नगर, मादीपुर, पंजाबी बाग एक्सटेंशन, रमेश नगर, ख्याला, जेजे कॉलोनी ख्याला, मोती नगर, टैगोर गार्डन, तिहाड़ गांव, तिलक नगर, पाकेट बी विकासपुरी, राजौरी गार्डन, हरि नगर, सुभाष नगर, विष्णु गार्डन, सरस्वती विहार, शारदा निकेतन, सैनिक विहार, हर्ष विहार, लोक विहार, पीतमपुरा, केशवपुरम, वजीरपुर, अशोक विहार, त्रिनगर, कन्हैया नगर, जोर बाग, शकूरपुर, महिंद्रा पार्क, कोहाट एन्क्लेव, हर्ष विहार, लारेंस रोड औद्योगिक क्षेत्र, रामपुरा, निमड़ी कालोनी, हैदरपुर गांव, शालीमार बाग, दीपाली एन्क्लेव, उत्तरी और पूर्वी पीतमपुरा आयकर कालोनी पीतमपुरा में पानी नहीं आएगा। साथ ही वैशाली एन्क्लेव, ज्वाला हेड़ी, मीरा बाग, आनंद विहार, शक्ति विहार, पश्चिम पुरी पाकेट एक, मुल्तान नगर, आरबीआई कालोनी, कर्मपुरा, सरस्वती गार्डन, अशोक नगर, मानसरोवर गार्डन, उत्तम नगर, इंद्रपुरी, मायापुरी, टोडापुर, नारायणा, नारायणा औद्योगिक क्षेत्र, इंद्रपुरी कालोनी, कीर्ति नगर, मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी, किराड़ी, अमन विहार, हरि एन्क्लेव, रमेश एन्क्लेव, पूठकलां, बुद्ध विहार, बेगमपुर, रोहिणी सेक्टर-20 से सेक्टर 35, शाहबाद गांव, प्रहलादपुर और इसके आसपास के कालोनियों सहित कई अन्य इलाकों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी।