×

Delhi Weather: थोड़ी छूट के बाद फिर बढ़ा दिल्ली का प्रदूषण, इन इलाकों में AQI 300 के पार, जानें मौसम का हाल

Delhi Weather: दिल्ली में थोड़ी सी सुधार के बाद एक बार फिर AQI 300 के पार पहुँच गया।

Network
Newstrack Network
Published on: 8 Dec 2024 8:50 AM IST (Updated on: 8 Dec 2024 9:08 AM IST)
Delhi Weather: थोड़ी छूट के बाद फिर बढ़ा दिल्ली का प्रदूषण, इन इलाकों में AQI 300 के पार, जानें मौसम का हाल
X

Delhi Weather: दिल्ली में मौसम का मिजाज काफी ज्यादा बदल गया है। दिसम्बर के शुरुआत में दिल्ली की हवा थोड़ी साफ़ हुई थी लोगों को थोड़ी राहत मिली थी लकिन एक बार फिर AQI बढ़ता चला जा रहा है। फिर एक बार दिल्ली का AQI 300 के पार पहुँच गया है। कई इलाके दिल्ली के ऐसे है जो बेहद ख़राब श्रेणी के हैं। शनिवार को दिल्ली की रात काफी ज्यादा सर्द भरी थी। इसके अलावा दिल्ली का प्रदूषण भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली में आज यानी रविवार को दिल्ली का AQI 375 है। दिल्ली के कई इलाकों में AQI लगातार खराब श्रेणी बना हुआ है। हालांकि बीच में हवा थोड़ी साफ हुई थी और AQI के स्तर में गिरावट देखने को मिली थी लेकिन फिर से अब ये 300 के पार है।

इन इलाकों में AQI 300 के पार

दिल्ली के कुछ इलाके ऐसे है जहाँ AQI कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इन इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स तीन सौ के पार चला गया है। जिसकी वजह से सांस लेना मुश्किल हो गया है। अगर इन इलाको की बात की जाये तो इनमें नेहरू नगर 334, जहांगीरपुरी, बवाना का AQI- 313, चांदनी चौक का AQI- 309, शादीपुर का AQI-341, आनंद विहार का AQI- 333 इन पांच के नाम शामिल हैं। जिनका AQI 300 से नीचे आने का नाम नहीं ले रहा है।

इन इलाकों में थोड़े सुधार की उम्मीद

दिल्ली के कुछ इलाके में सुधार आने लगे है। जिनका AQI 200 के निचे आ गया है। पहले इन इलाकों में केवल एक या दो ही इलाके थे लेकिन अब इसमें पांच इलाके आ गए है। इन इलाकों में पूसा दिल्ली का AQI- 191, द्वारका का AQI- 199, लोधी रोड़ ITM का AQI- 149, मंदिर मार्ग का AQI- 193, लोधी रोड़ IMD का AQI- 151 आते हैं। बता दें कि इन इलाकों में हवा और बाकी जगहों से बेहतर है।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story