×

Delhi Weather: घने कोहरे से विजिबिलिटी हुई कम, दिल्ली में अगले 3 दिन ठंड और बारिश का अलर्ट

Delhi Weather: दिल्ली में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी प्रभावित हो गई है।

Network
Newstrack Network
Published on: 25 Dec 2024 9:07 AM IST (Updated on: 25 Dec 2024 9:29 AM IST)
Delhi Weather
X

Delhi Weather

Delhi Weather: ठंड की वजह से राजधानी दिल्ली में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। हल्की बारिश की वजह से दिल्ली में लोगों को प्रदूषण से राहत तो मिली है लेकिन इसकी वजह से तापमान में गिरावट हुई है। आज के मौसम की बात करे तो सुबह की शुरुआत घने कोहरे से हुई है। दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में क्रिसमस पर कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता कम हो गई। इसका असर कुछ उड़ानों पर भी देखने को मिला है। इसके अलावा ट्रेनों की रफ़्तार भी बहुत कम हो गई है। आज के लिए दिल्ली में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक़ आज अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

कोहरे की वजह से दृश्यता हुई कम

दिल्ली के घने कोहरे की वजह से आईजीआई एयरपोर्ट दृश्यता काफी हो गई है। पालम और सफदरजंग दोनों जगहों पर सुबह 6 बजे सामान्य दृश्यता कम होकर 100 मीटर हो गई। रनवे पर विजिबिलिटी 125 मीटर से भी कम की दर्ज की गई है। जिसके चलते उड़ाने प्रभावित हुई। दिल्ली हवाई अड्डे ने कहा, "लैंडिंग और टेकऑफ़ जारी रहने के बावजूद, जो उड़ानें CAT III के अनुरूप नहीं हैं, वे प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।”

बता दें कि CAT III एक नेविगेशन प्रणाली है जो घने कोहरे और खराब मौसम की स्थिति में दृश्यता कम होने पर विमानों को उतरने की अनुमति देती है।

तापमान गिरने के कारण बढ़ी ठंड

दिल्ली के तापमान की बात करे तो सुबह साढ़े पांच बजे तक दिल्ली का तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा और दिल्ली का आज का औसत एक्यूआई काफी गंभीर श्रेणी से घटकर बेहद ख़राब श्रेणी में आ गया है। वहीँ अगर प्रदुषण की बात करें तो सुबह सात बजे तक केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अपडेट के मुताबिक दिल्ली का एक्यूआई 333 दर्ज हुआ है।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story