×

फायरिंग से दहली दिल्ली: CRPF के दो जवानों की मौत, जानिए पूरा मामला

राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके लोधी एस्टेट में फायरिंग की घटना ने हिला दिया है। ये घटना एक कोठी में हुई है। लोधी एस्टेट में सरकारी कोठी नम्बर 61 में गोली लगने से 2 सीआरपीएफ  जवानों की मौत हो गई है।  बता दें शुक्रवार रात तुगलक रोड थाने की पुलिस को जानकारी मिली की लोधी स्टेट की 61 नम्बर कोठी में कई राउंड फायरिंग हुई है।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 25 July 2020 8:44 AM IST
फायरिंग से दहली दिल्ली: CRPF के दो जवानों की मौत, जानिए पूरा मामला
X
गोलीकांड प्रतीकात्मक

नई दिल्ली राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके लोधी एस्टेट में फायरिंग की घटना ने हिला दिया है। ये घटना एक कोठी में हुई है। लोधी एस्टेट में सरकारी कोठी नम्बर 61 में गोली लगने से 2 सीआरपीएफ जवानों की मौत हो गई है। बता दें शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे तुगलक रोड थाने की पुलिस को जानकारी मिली की लोधी स्टेट की 61 नम्बर कोठी में कई राउंड फायरिंग हुई है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। वहां जाकर देखा कि सीआरपीएफ एक इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर ज़मीन पर पड़े थे और उनको गोली लगी हुई थी। दोनों की मौत हो चुकी थी। सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर करनैल सिंह ने इंस्पेक्टर दशरथ सिंह को गोली मार दी और फिर सब इंस्पेक्टर ने भी खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

यह पढ़ें...दिल बेचारा देखते-देखते लोग करने लगे #Boycott china, जानें क्या है कनेक्शन

मौके पर तमाम सीनियर अफसर पहुंच गए हैं। लोधी एस्टेट एरिया नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में आता है। यहां पर नेताओं से लेकर बड़े कारोबारियों का घर है। पॉश इलाके में गोलियों की आवाज के बाद इलाके में सनसनी फैल गई हय़

इस सनसनीखेज गोलीकांड में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो कर्मियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ सब-इंस्पेक्टर ने पहले एक सीआरपीएफ इंस्पेक्टर को गोली मार दी और उसके बाद खुद को भी गोली मार ली। इस गोलीकांड में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। फिलहाल घटना की कोई वजह सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह पढ़ें...बाराबंकी: एक लाख का इनामी बदमाश टिंकू कपाला एनकाउंटर में ढेर

पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा सीआरपीएफ के 2 जवान गोली लगने से घायल थे। लेकिन थोड़ी देर में दोनों ने दम तोड़ दिया। शुरुआती जांच में पता चला की दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इस बात से नाराज होकर सब इंस्पेक्टर ने इंस्पेक्टर को गोली मार दी और फिर खुद को भी अपने हथियार से ही गोली मार ली। अब पुलिस कोठी में रहने वाले लोगों से बात कर रही है की आखिर क्या वजह थी जिस वजह सब इंस्पेक्टर ने ये कदम उठाया है। बता दें कि 61 नंबर कोठी गृह मंत्रालय को आवंटित है। यहां सीआरपीएफ के जवान रहते हैं। फिलहाल दोनों के शव को कब्जे में किया गया है और जांच की जा रही है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story