×

CBI को केंद्र सरकार का कुत्ता कहने पर मंत्री चंद्रशेखर की बर्खास्तगी की मांग

By
Published on: 24 July 2017 12:37 PM IST
CBI को केंद्र सरकार का कुत्ता कहने पर मंत्री चंद्रशेखर की बर्खास्तगी की मांग
X

पटना: बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर के केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की तुलना 'कुत्ते' से करने के बाद बिहार की राजनीति गर्म हो गई है। बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने मंत्री चंद्रशेखर को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है।

नीतीश सरकार में लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद कोटे के मंत्री चंद्रशेखर ने रविवार को राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक में कहा, "राजद अध्यक्ष लालू जी से पांच गुना से ज्यादा संपत्ति रखने वाले यहां एक हजार परिवार होंगे, परंतु किसी पर डंडा नहीं चलेगा, किसी के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) नहीं है, किसी के लिए सीबीआई नहीं है। मगर लालू के संपूर्ण परिवार को दफना देने के लिए ईडी भी है और सीबीआई भी है।"

उन्होंने कहा, "बीजेपी के लोग संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के जमाने में कहते थे कि सीबीआई तो सरकार का 'तोता' है। अब क्या हो गया उनको? 'तोता' नहीं अभी तो 'कुत्ते' जैसा हाल भी नहीं है उसका।"

इस बयान के बाद विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने सोमवार को कहा कि किसी भी संवैधनिक संस्था पर ऐसे बयान देना उचित नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ऐसे बयान देने वाले मंत्री को तत्काल बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा कि ऐसे बयान देने वाले लोगों को मंत्रिमंडल में नहीं रखा जा सकता।

पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर सीबीआई ने भ्रष्टाचार के एक मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसके बाद से राजद के नेता केंद्र सरकार पर सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगा रहे हैं।

Next Story