TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

नोटबंदीः यूपी के 7 समेत 12 और लोगों की मौत, आधे ATM अगले हफ्ते से देंगे नोट

By
Published on: 17 Nov 2016 1:39 AM IST
नोटबंदीः यूपी के 7 समेत 12 और लोगों की मौत, आधे ATM अगले हफ्ते से देंगे नोट
X

नई दिल्लीः नोटबंदी के 9वें दिन भी देशभर के बैंकों और एटीएम के बाहर लोगों की लाइन कम होती नहीं दिखी। लोग नोट न बदलवा पाने से परेशान दिखे। इस बीच, बुधवार को यूपी के 7 समेत 12 और लोगों की मौत हो गई। अब तक देश में 30 से ज्यादा लोग नोटबंदी की वजह से जान गंवा चुके हैं। उधर, सरकार ने कहा कि अगले हफ्ते तक आधे यानी करीब 1 लाख एटीएम कैलिब्रेट कर दिए जाएंगे, जिनसे 100, 500 और 2000 के नोट मिल सकेंगे।

कहां हुईं मौतें?

-यूपी के बरेली में बैंक के बाहर लाइन लगाए खलीक अहमद की मौत हो गई।

-बलिया के सातवार नगर में बेटी की शादी की वजह से नोट बदलवाने बैंक गए सुरेश सोनार ने वहीं जान गंवा दी।

-बुलंदशहर में बीएसएफ जवान के बेटे ने मां से खुले नोट न मिलने पर सुसाइड कर लिया।

-तेलंगाना के सिद्दीपेट में जमीन का रेट कम होने के डर से बलैया नाम के किसान ने परिवार समेत जहर खा लिया। उसकी और पिता की मौत हो गई। पत्नी और बेटा हॉस्पिटल में हैं।

-तेलंगाना के ही सिकंदराबाद में बैंक के बाहर लाइन में खड़े लक्ष्मीनारायण की जान चली गई।

-दिल्ली के हौज काजी में सुदुल रहमान की भी बैंक के बाहर मौत हुई। वह तीन दिन से लाइन लगा रहे थे।

-मुरादाबाद, अमरोहा, लखीमपुर खीरी, बदायूं और हरिद्वार में कैश न होने से इलाज नहीं मिला और एक-एक मरीज की मौत हुई।

क्या कह और कर रही है सरकार?

-एक हफ्ते में 1 लाख एटीएम नए नोट देने लगेंगे। इनको कैलिब्रेट कर दिया जाएगा। देशभर में 1 लाख 98 हजार के करीब एटीएम हैं।

-करेंसी छापने वाले सभी प्रेसों में अब 500 रुपए के ज्यादा नोट छापे जा रहे हैं। अगले दो-तीन दिन में इन्हें बैंकों के जरिए बांटा जाएगा।

-नोट बदलवाने वालों की उंगली में न छूटने वाली स्याही लगानी शुरू कर दी गई है। इससे भी बैंकों में भीड़ घटने के आसार हैं।

-एक दिन में 50 हजार और 50 दिन में 2.50 लाख से ज्यादा रकम जमा करने पर इनकम टैक्स पूछताछ कर सकता है।



\

Next Story