×

संसद में बोले राजनाथ, कहा- नोटबंदी कालेधन के खिलाफ जंग, PM चर्चा के लिए तैयार

By
Published on: 28 Nov 2016 11:06 AM IST
संसद में बोले राजनाथ, कहा- नोटबंदी कालेधन के खिलाफ जंग, PM चर्चा के लिए तैयार
X

नई दिल्ली: नोटबंदी पर विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा और राज्‍यसभा की कार्यवाही 29 नवंबर सुबह 11 बजे तक स्‍थगित कर दी गई है। लोकसभा में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी चर्चा के लिए तैयार हैंं। अगर विपक्ष चाहता है तो पीएम सदन में आएंगे और बहस करेंगे। राजनाथ ने कहा कि विपक्ष को बहस करनी चाहिए हंगामा नहीं । राज्‍यसभा की कार्यवाही तीसरी बार स्‍थगित होने के बाद 2 बजे फिर शुरू हुई।

क्या कहा गुमाम नबी आजाद ने

राज्‍यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जब पीएम कोई बड़ा एनाउंसमेंट करते हैं तो सदन में चर्चा करते हैं, लेकिन यह पहली बार हुआ है जब पीएम सदम में नहीं आए। प्रधानमंत्री जी को सदन में आना चाहिए। वह यूपी की हर रैली में नोटबंदी पर बोल रहे हैं सदन के बाहर बोल रहे हैं लेकिन सदन में नहीं आ रहे हैं।

कांग्रेस ने मांग की है कि वोटिंग के जरिए सदन में चर्चा हो। पीएम मोदी सदन में आकर जवाब दें। सोमवार को 11 बजे से राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई। लेकिन दोनों सदनों में विपक्ष ने जमकर नारेबाजी की।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने क्या कहा

-देश में कोई एक व्यक्ति भी नहीं है जो ये कह सकता है बदनियति से यह फैसला लिया गया।

-नोटबंदी का फैसला कालेधन के खिलाफ एक जंग है, पूरा देश इसके समर्थन में है।

-पीएम को बुलाने पर कहा कि इसके लिए कोई अधिकृत है तो अध्यक्षा महोदय हैं। वह बताएंगी कि किस नियम के चलते पीएम को बुलाना अनिवार्य है।

-अगर प्रतिपक्ष चाहता है तो पीएम आएंगे और चर्चा करेंगे।

नोटबंदी पर वोटिंग के जरिए हो चर्चा

-मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 8 तारीख को मोदी ने कहा था कि 500 और 1000 के नोट आज से ये कागज के टुकड़े हैं।

-कॉमन आदमी, मजदूर का क्या हाल है सबके सामने है।

-70 से ज्यादा लोगोंं की मौत हो गई है।

-नोटबंदी पर वोटिंग के जरिए चर्चा हो।

बीजेपी से मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कहा ''नोटबंदी पर नहीं ये कालेधन की नाकेबंदी पर विरोध है। पीएम क्यों माफी मांगे।''

नकवी ने कहा कि हम सब जवाब देने के लिए तैयार हैं। सदन की कार्यवाही शुरू की जाए। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया और 12 बजे तक कार्यवाही स्‍थगित हो गई

इससे पहले पीएम मोदी ने बीजेपी के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ 10:30 बजे मीटिंग की थी। नोटबंदी पर संसद में 9:30 बजे विपक्षी दलों ने भी मीटिंग की थी। मीटिंग में ये तय हुआ कि नोटबंदी पर पीएम ने जो बयान दिया है, उसके लिए उन्हें विपक्ष से माफी मांगनी चाहिए।

यह भी पढ़ें... नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन: बिहार में रोकी गई ट्रेन, UP में रेलवे ट्रैक पर हंगामा

फोटो सौ. एएनआई

Next Story