×

राहुल बोले- नोटबंदी देश का सबसे बड़ा स्‍कैम, संसद में जब मैं बोलूंगा तो मोदी बैठ नहीं पाएंगे

By
Published on: 9 Dec 2016 11:53 AM IST
राहुल बोले- नोटबंदी देश का सबसे बड़ा स्‍कैम, संसद में जब मैं बोलूंगा तो मोदी बैठ नहीं पाएंगे
X

नई दिल्ली: राहुल ने कहा कि नोटबंदी हिस्ट्री का सबसे बड़ा स्कैम है। मैं हाउस के अंदर demonetization पर बोलना चाहता हूं, लेकिन ये मुझे रोक रहे हैं। मोदी सरकार के लोग पहले चर्चा के लिए तैयार थे लेकिन अब बहस नहीं करना चाहते।

राहुल ने कहा कि "नोटबंदी पर मैं मोदी जी से संसद में बात करना चाहता हूं। लेकिन मुझे रोका जा रहा है।"

राहुल ने कहा "इस मसले पर मैं सदन में बोलने को तैयार हूं। मैं इस तरह से अपनी बात रखूंगा कि मोदी जी बैठ नहीं पाएंगे।"

मोदी जी पूरे देश में बात कर रहे हैं लेकिन हाउस में बैठने को तैयार नहीं हैं। आखिर क्या घबराहट है।

रिजिजू ने दिया जवाब

पीएम मोदी पर आरोप लगाने वाले राहुल गांधी को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने जवाब दिया है। रिजिजू ने कहा खुद स्कैम करने वाले किस मुंह से यह आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सद में शुरुआत से चर्चा से भागती आ रही है। इस पूरे सत्र में अभी तक ये लोग सदन में हंगामा करते रहे हैं। देश पीएम मोदी के निर्णय के साथ है।



Next Story