×

संसद में हंगामे से स्‍पीकर दुखी, LS -RS की कार्यवाही 23 नवंबर तक स्‍थगित

By
Published on: 22 Nov 2016 5:43 AM GMT
संसद में हंगामे से स्‍पीकर दुखी, LS -RS की कार्यवाही 23 नवंबर तक स्‍थगित
X

नई दिल्ली: नोटबंदी के चलते मंगलवार 22 नवंबर को भी लोकसभा और राज्‍यसभा में हंगामा हुआ है। विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा और राज्‍यसभा की कार्यवाही 23 नवंबर सुबह 11 बजे तक स्‍थगित हो गई है। लोकसभा स्‍पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि सदन न चलने से दुखी हूं।

सरकार को घेरने की कोशिशों में जुटा विपक्ष संसद शुरू होने से पहले लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी बैठक कर रणनीति तैयारी की। वहीं, विपक्ष को जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक बुलाई थी।

लोकसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्‍या कहा

-मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं ।

-नोटबंदी के बाद देश में किसान परेशान है शादियां रुक गई हैं।

-पीएम को हमारी बात को सुनने के लिए आना चाहिए।

तृणमूल कांग्रेस ने नोटबंदी के खिलाफ लगातार मंगलवार को भी संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया है। आम आदमी पार्टी भी मंगलवार को संसद का घेराव करेगी।

क्या हुआ था सोमवार 21 नवंबर को

नोटबंदी पर लोकसभा और राज्‍यसभा में सोमवार को भी जोरदार हंगामा हुअा। इसके चलते लोकसभा और राज्‍यसभा की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक स्‍थगित हो गई है। विपक्ष लगातार मोदी सरकार को घेरने की काेशिश कर रहा है। मायावती ने कहा कि नोटबंदी के बाद बहुत लोगों की मौतें हो गई हैं इसके लिए कौन जिम्मेदार है।

मायावती ने बीजेपी को अमीरों व्यवसायियों की सरकार बताया। विपक्ष ने सदन में जमकर पीएम मोदी के विराध में नारेबाजी की। इसके बाद 12:34 तक के लिए राज्‍यसभा की कार्यवाही को स्‍थगित कर दिया गया है।

संसद के बाहर क्‍या बोलीं थी माया

-दाल में बहुत काला है, यदि कुछ गड़गड़ नहींं है तो पीएम मोदी क्‍यों नहीं विपक्ष का जवाब दे रहे हैं।

-मायावती ने कहा कि नोटबंदी पर विपक्ष बहस के लिए पीएम को बुलाने की मांग कर रहा है।

-पीएम को सदन में आकर विपक्ष काेे जवाब देना चाहिए।

-पीएम मोदी इधर उधर बातें कर रहे हैं लेकिन विपक्ष के सवालों के जवाब नहीं दे रहे।

Next Story