TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

नोटबंदी पर SC ने केंद्र सरकार से पूछा- हालात सामान्य होने में कितना वक्त लगेगा?

aman
By aman
Published on: 9 Dec 2016 3:45 PM IST
नोटबंदी पर SC ने केंद्र सरकार से पूछा- हालात सामान्य होने में कितना वक्त लगेगा?
X

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को नोटबंदी के मुद्दे की सुनवाई करते हुए केंद्र से कई सवाल पूछे। कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं और सरकार से नोटबंदी पर हो रही असुविधा को खत्म करने के लिए सलाह मांगी है। साथ ही कोर्ट ने सरकार से पूछा कि नोटबंदी से उत्पन्न स्थिति सामान्य होने में कितना वक्त लगेगा? मामले की अगली सुनवाई 14 दिसंबर को होगी।

जिला सहकारी बैंकों को क्यों नहीं दी इजाजत

चीफ जस्टिस ने अटार्नी जनरल से पूछा कि 'जब आपने यह पॉलिसी बनाई तो यह गोपनीय थी लेकिन अब आप हमें बता सकते हैं कि कैश की उपलब्धता में और कितना वक्त लगेगा। कोर्ट ने केंद्र से भी पूछा कि 'क्यों नहीं जिला सहकारी बैंकों को पुराने नोट जमा करने की इजाजत दी जा रही है।'

मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में हुई सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर की अध्यक्षता में तीन जजों की बेंच ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान अटर्नी जनरल मुकुल रोहतगी से पूछा, 'यदि आपने हर सप्ताह बैंक से निकासी की सीमा 24,000 रुपए रखी है तो बैंकों को इससे इनकार नहीं करना चाहिए।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें अटर्नी जनरल से और क्या कहा कोर्ट ने ...

'क्यों न निकासी की सीमा 10,000 रुपए की जाए'

इस पर अटर्नी जनरल ने कहा, बचत खाते से राशि निकालने की अधिकतम सीमा 24,000 रुपए है। इस पर चीफ जस्टिस ने उनसे पूछा, 'क्यों नहीं न्यूनतम सीमा 10,000 रुपए कर दिया जाए। इससे बैंक मना नहीं कर सके। फिर अटर्नी जनरल ने इस बारे में केंद्र सरकार से सलाह लेने की बात कही।

12 लाख करोड़ आ चुके हैं आरबीआई के पास

गौरतलब है कि याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में कहा था कि राजधानी दिल्ली में भी बैंकों के पास कैश नहीं है। दूसरी तरफ, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को ये भी बताया कि करीब 12 लाख करोड़ के 500 और 1000 रुपए के नोट आरबीआई के पास आ चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद से देशभर में एटीएम और बैंकों के बाहर लोगों की लंबी कतारें लगी हैं। जिसकी आए दिन तस्वीरें सामने आती रहती हैं। दूसरी तरफ, बैंकों के पास पर्याप्त कैश नहीं होने की शिकायतें भी मिलती रही है। हालांकि सरकार ने 30 दिसंबर तक स्थिति सामान्य होने की बात कही है। लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए आम आदमी में उहापोह की स्थिति है।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story