×

इंदौर में टमाटरों की सुरक्षा के लिए की गई बंदूकधारी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती

By
Published on: 23 July 2017 2:42 PM IST
इंदौर में टमाटरों की सुरक्षा के लिए की गई बंदूकधारी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती
X

इंदौर: आपको यह सुनने और पढ़ने में कुछ अचरज महसूस हो सकता है कि मध्य प्रदेश के इंदौर में टमाटरों की सुरक्षा के लिए बंदूकधारी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है, ताकि टमाटरों को चोरी होने और लुटने से रोका जा सके। पिछले दिनों मुंबई में टमाटर की चोरी की खबर आने के बाद इंदौर के टमाटर कारोबारी सतर्क हो गए हैं क्योंकि इन दिनों टमाटर के दाम खुदरा बाजार में 100 रुपए प्रति किलो को पार कर गए हैं।

यही कारण है कि थोक में टमाटर की बिक्री करने वाले व्यापारियों ने मंडी अधिकारियों से सुरक्षा की मांग की और उसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की है।

सुभाष नारंग नामक कारोबारी ने बताया कि थोक में टमाटर 65 रुपए और फुटकर में 100 प्रति किलो की दर से बिक रहा है। व्यापारियों को इस बात का डर बना रहता है कि कहीं टमाटर चोरी न हो जाएं, इसलिए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।

दुकान के आसपास जो सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, वे बंदूकधारी हैं। इससे थोक कारोबारी पूरी तरह निश्चिंत हेाकर अपना करोबार कर रहे है।

Next Story