×

डिप्टी सीएम सुखबीर बादल बोले- नाभा जेल हमले के पीछे हो सकता है PAK का हाथ

aman
By aman
Published on: 27 Nov 2016 5:01 PM IST
डिप्टी सीएम सुखबीर बादल बोले- नाभा जेल हमले के पीछे हो सकता है PAK का हाथ
X

नाभा: पंजाब की अतिसुरक्षित मानी जाने वाली पटियाला की नाभा जेल पर रविवार को 10 हमलावरों ने हमला कर अपने साथ 6 कैदियों को भगा ले गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। इस बीच वहां के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह का बयान आया है उन्होंने आशंका जताई है कि 'इसमें पाकिस्तान का हाथ हो सकता है।'

सुखबीर बादल बोले, 'भारतीय सेना की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने के बाद आतंकवाद को बढ़ावा देने के मकसद से पाकिस्तान ने यह हमला कराया है। उन्होंने कहा कि आईएसआई ने आतंकवादियों के साथ मिलकर इस हमले की साजिश रची है।'





ये भी पढ़ें ...पंजाब जेल में 10 बदमाशों ने की 100 राउंड फायरिंग, 2 आतंकी समेत 6 कैदी फरार

सीएम केजरीवाल ने मांगा इस्तीफा

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने नाभा जेल ब्रेक और चेकिंग के दौरान फायरिंग में गई एक लड़की की मौत पर डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल का इस्तीफा मांगा है।



क्या है मामला?

-रविवार सुबह 10 बजे के करीब पुलिस की वर्दी में आए हथियारबंद अपराधियों ने जेल पर हमला बोल दिया था।

-इस हमले के बाद फरार कैदियों में खालिस्तान लिबरेशन फोर्स का आतंकवादी हरमिंदर सिंह मिंटू भी शामिल है।

-पंजाब सरकर ने जेल से फरार कैदियों की सूचना देने वाले को 25 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है।

-यही नहीं पूरे मामले की जांच के लिए पंजाब पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है।

-राज्य सरकार ने डीजी (जेल) समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

-फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनाया गया है।

-वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जेल हमले पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story