TRENDING TAGS :
हरियाणा, पंजाब में माहौल शांतिपूर्ण, सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर
हरियाणा और पंजाब के प्रभावित क्षेत्र रविवार सुबह शांतिपूर्ण रहे लेकिन सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर ही हैं। दुष्कर्म के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा डेरा प्रमुख गुरमीत राम
चंडीगढ़: हरियाणा और पंजाब के प्रभावित क्षेत्र रविवार सुबह शांतिपूर्ण रहे लेकिन सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर ही हैं। दुष्कर्म के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी ठहराए जाने के बाद भड़ी हिंसा से पंचकूला सर्वाधिक प्रभावित हुआ था लेकिन अब यहां से कर्फ्यू हटा लिया गया है।
ये भी पढ़ें ... पंचकूला: पुलिस ने बताया- डेरा समर्थकों को फोन से मिले थे हिंसा करने के निर्देश
हरियाणा के कैथल से भी कर्फ्यू हटा लिया गया है जबकि सिरसा में कर्फ्यू में ढील दी गई है।
हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। पंचकूला में 30 लोगों की मौत हुई है जबकि सिरसा में छह लोग मारे गए हैं। इस हिंसा में 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं और करोड़ रुपये की संपत्तियों का नुकसान हुआ है।
सिरसा के पास डेरा सच्चा सौदा (डीएसएस) के मुख्यालय को अभी भी सेना और अर्धसैनिक बलों ने घेरा हुआ है और डेरा अनुयायियों से डीएसएस खाली करने की अपील की जा रही है।
प्रशासन ने शनिवार को सिरसा को छोड़कर हरियाणा में डेरा के सभी परिसरों को खाली करा लिया। कुछ परिसरों को सील भी कर दिया गया है।
सुरक्षाबलों ने इन परिसरों से छड़े, रॉड और पेट्रोल बम बनाने का सामान बरामद किया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि डीएसएस के 98 परिसरों की तलाशी ली गई है।
पंजाब और हरियाणा में शनिवार को शांति रही लेकिन इन दोनों राज्यों में सेना और अर्धसैनिक बल पूरी रात गश्त करते रहे।
-सीबीआई के विशेष न्यायाधीश जगदीप सिंह 28 अगस्त को डेरा प्रमुख की सजा का ऐलान केरंगे।
-गुरमीत राम रहीम को रोहतक के पास की जेल में रखा गया है।
- सजा का ऐलान रोहतक में ही होगा।