×

Uttarakhand News: चमोली में माणा गांव में ग्लेशियर टूटने से तबाही, 47 मजदूर लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Uttarakhand News: उत्तराखंड के माणा गांव में ग्लेशियर टूटने से तबाही मच गई है जिसकी चपेट से 47 मजदूर बर्फ में दब गए हैं।

Newstrack          -         Network
Published on: 28 Feb 2025 2:25 PM IST (Updated on: 28 Feb 2025 2:48 PM IST)
Uttarakhand News
X

Uttarakhand News

Uttarakhand News: उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा गांव में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही मच गई है। हादसे की चपेट में 57 मजदूर आए, जिनमें से 10 को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि 47 मजदूर अब भी बर्फ में दबे हुए हैं। राहत और बचाव कार्य के लिए प्रशासन, बीआरओ, आईटीबीपी और गढ़वाल स्काउट की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से जारी है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। मौसम की चुनौती के बावजूद बचाव दल पूरी ताकत से राहत कार्य में जुटा हुआ है।

हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद कुछ मजदूर भागने में सफल रहे, लेकिन 57 मजदूर बर्फ में दब गए। अब तक 15 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बाकी 47 मजदूरों की तलाश के लिए बचाव कार्य जारी है।

चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने IRS और बचाव एजेंसियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही ITBP, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई हैं। भारी बर्फबारी और खराब मौसम के कारण राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन बचाव दल हर संभव प्रयास कर रहा है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया ट्वीट

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया कि प्रशासन पूरी तरह से राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है। उन्होंने बदरीनाथ धाम के भगवान से सभी मजदूरों की सुरक्षा की प्रार्थना की। BRO के अधिकारी सीआर मीना ने बताया कि रास्ते में भारी बर्फबारी से कई जगह सड़कें अवरुद्ध हैं, जिससे राहत कार्य प्रभावित हो रहा है।


इस बीच, हिमाचल प्रदेश में भी खराब मौसम के कारण तबाही जारी है। कुल्लू और मंडी जिले में भूस्खलन और नदियों के उफान पर आने से स्थिति गंभीर बनी हुई है। मौसम विभाग ने कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story