×

Maharashtra News: फडणवीस के शपथ ग्रहण में चोरों की बल्ले- बल्ले, सोने की चेन समेत लाखों के नगदी उड़ाई

Maharashtra News: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण में चोरों ने लाखों के सामान चुराए।

Network
Newstrack Network
Published on: 8 Dec 2024 2:37 PM IST
Maharashtra News
X

Maharashtra News

Maharashtra News: महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन हो गया है। देवेंद्र फडणवीस ने नए सीएम के तौर पर शपथ भी ले लिया है। फडणवीस का शपथ ग्रहण समारोह आजाद मैदान में हुआ था। जहाँ भारी संख्या में लोग जुटे थे। इसी भीड़ का फायदा उठाते हुए चोरों ने कई लोगों के सोने की चेन और नगदी उड़ा दी। जिसकी शिकायत बाद में लोगों ने थाने में दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक कार्यक्रम के बाद कुल 13 लोगों ने नगदी और आभूषण गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक़ जितने भी सामान गायब होने की शिकायत दर्ज हुई है उनकी कीमत ₹12.4 लाख के करीब बताई जा रही है। बता दें कि शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 303(2) (चोरी) के तहत अब तक 13 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।

जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि शपथ ग्रहण के दौरान अफरातफरी और भारी भीड़ के चलते सोने की चेन, पैसे और पर्स गायब हो गए। जिसको लेकर आजाद मैदान पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि चोरी को लेकर काफी ज्यादा शिकायतें आ रही है जिसके बाद से लगातार जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान की जा रही है। जैसे ही उनकी पहचान होगी उनपर कड़ी करवाई की जाएगी। बता दें कि शपथ ग्रहण में शामिल एक 64 साल के कांदिवली निवासी शिवाजी गवली ने कहा कि जब वो शाम को गेट नंबर 2 से निकल रहे थे तो उस दौरान बहुत भीड़ थी। और जब वो बाहर निकल के आये तो उनकी 30 ग्राम की सोने की चेन गायब हो गई थी।

नगदी भी हुए चोरी

पुलिस के पास ऐसी और भी शिकायतें दर्ज हुई है जिसमें 50 वर्षीय जयदेवी उपाध्याय की 20 ग्राम की सोने की चेन चोरी हुई है। इसेक अलावा फोर्ट के 61 वर्षीय संतोष लाचके की 17 ग्राम की सोने की चेन छीन ली गई। और दादर के रहने वाले 70 वर्षीय मोहन कामत ने 35 ग्राम की सोने की चेन खो गई थी। पुलिस ने बताया कि कार्यक्रम से नगद भी चोरी हुए है। जिसमें अनंत कोली के पास से 20,000 रुपये नकद और नितिन काले के बैग से 57,000 रुपये की चोरी हुई है। इस तरह कुल 13 शिकायतें पुलिस के पास दर्ज हुई है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story