TRENDING TAGS :
सेना ने कहा- उरी अटैक का जवाब जरूर देंगे, वक्त और जगह भी हम करेंगे तय
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के उरी में आर्मी कैंप पर हुए अब तक के सबसे बड़े हमले में भारतीय सेना के 18 जवान शहीद हो गए। इसके बाद सेना ने सख्त रुख अपनाया है। इसी क्रम में सोमवार शाम डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल रणवीर सिंह ने कहा, 'हमारे पास जवाब देने का हक है। जवाब दिया जाएगा। इसके लिए वक्त और जगह भी हम ही तय करेंगे।'
इसके पहले भारतीय सेना ने साफ-साफ कहा कि हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ था। आतंकियों से बरामद जीपीएस ट्रेकर की र्स्टाटिंग पोजिशन पाकिस्तान में है।
ये भी पढ़ें ...उरी हमले पर PM मोदी ने ली हाई लेवल मीटिंग, पाक को देंगे हर हाल में जवाब
क्या कहा डीजीएमओ ने?
-डीजीएमओ रणवीर सिंह ने कहा, 'आर्मी इस हमले का जवाब जरूर देगा। वक्त और जगह भी हम खुद ही तय करेंगे। हम इस तरह के हमलों का जवाब देने में सक्षम हैं।'
-डीजीएमओ ने बताया, इस साल सेना ने ऑपरेशन में 110 आतंकी मारे गिराए हैं।
-इनमें 31 घुसपैठ के दौरान मारे गए।
-हाल के सालों की तुलना में इस साल सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशें बढ़ी हैं।
-उरी में मारे गए आतंकियों के पास से खाने के सामान, हथियार और दवाएं मिली थी।
-ये सभी सामान पाकिस्तान में बने हैं।
ये भी पढ़ें ...काशी पहुंचे शहीदों के शव, आक्रोश और श्रद्धांजलि के बीच फफक पड़े परिवार