यहां ओखी ने ली बलि ! केरल के DGP जैकब थॉमस निलंबित

Rishi
Published on: 20 Dec 2017 10:24 AM GMT
यहां ओखी ने ली बलि ! केरल के DGP जैकब थॉमस निलंबित
X

तिरुवनंतपुरम : केरल सरकार ने सेवा नियमों के उल्लंघन के आरोप में राज्य के पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) जैकब थॉमस को निलंबित कर दिया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। निलंबन आदेश मंगलवार रात जारी किया गया।

मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने अखिल भारतीय सेवा नियमों का उल्लंघन करने और चक्रवाती तूफान ओखी से निपटने के उनके तरीकों के आधार पर थॉमस को निलंबित कर दिया। अधिकारी पर आरोप है कि उसने राज्य में कानून-व्यवस्था भंग होने के संबध में चर्चा की थी।

ये भी देखें : केरल : थॉमस चांडी ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, जमीन हड़पने का है आरोप

जिस दिन विजयन राज्य के मुख्यमंत्री बने थे, उसी दिन थॉमस राज्य में सतर्कता निदेशक बने थे।

दोनों के बीच हालांकि इस वर्ष की शुरुआत से संबंध खराब होने लगे थे। थॉमस को छुट्टी पर जाने के लिए कहा गया था। कुछ माह बाद उन्हें सरकार द्वारा संचालित एक प्रबंधक संस्थान के प्रमुख के तौर पर काम करने के लिए कहा गया था।

थॉमस ने कहा कि उन्हें अभी निलंबन आदेश नहीं मिला है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story