TRENDING TAGS :
वर्तमान शिक्षा प्रणाली के अनुसार केन्द्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड का नए सिरे से हो रहा गठन-धर्मेंद्र प्रधान
Central Education Advisory Board: धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि देश में नई शिक्षा नीति 2020 लागू की जा रही है। ऐसे में CABE को पुन: तैयार करने की जरूरत है।
Central Education Advisory Board: शिक्षा के बारे में नीतिगत फैसलों पर सरकार को सलाह देने वाली शीर्ष समिति केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड (CABE) में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। बोर्ड को फिर से तैयार किये जाने की योजना बन गई है। इस बात की जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी। उन्होंने कहा कि सीएबीई का पुराना संस्करण बहुत विस्तृत था, लेकिन वर्तमान शिक्षा प्रणाली की मांगें अलग हैं।
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि देश में नई शिक्षा नीति 2020 लागू की जा रही है। ऐसे में CABE को पुन: तैयार करने की जरूरत है। क्योंकि आज की शिक्षा प्रणाली की मांग अलग है। गौरतलब है कि CABE बोर्ड की अंतिम बैठक 2019 में हुई थी। अभी तक धर्मेन्द्र प्रधान ने किसी भी बैठक की अध्यक्षता नहीं किए हैं।
वर्तमान शिक्षा प्रणाली के अनुसार CABE का किया जा रहा पुनर्गठन
धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि CABE का पुनर्गठन किया जा रहा है। सीएबीई का पुराना संस्करण बहुत विस्तृत था, लेकिन वर्तमान शिक्षा प्रणाली की मांग अलग हैं। ऐसे समय में जब हम नई शिक्षा प्रणाली 2020 लागू कर राष्ट्री शिक्षा नीति में महत्वपूर्ण बदलाव करने जा रहे हैं, तो कैब को नया रूप देने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि CABE इस बात की समीक्षा करेगा कि कब क्या पेश किया जा रहा है। चाहे नया पाठ्यक्रम हो या फिर नया क्रेडिट स्ट्रक्चर, संबद्धता से संबंधित विषय हो या अन्य कोई सुधार हो। उन्होंने बताया कि विभाग इसको लेकर काम कर रहे हैं।
अब बोर्ड परीक्षाओं में वर्ष में दो बार शामिल होना अनिवार्य नहीं
मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि अब 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में वर्ष में दो बार शामिल होना अनिवार्य नहीं होगा। 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने का विकल्प होगा। छात्र अपना मनपसंद स्कोर चुन सकते हैं, लेकिन यह पूरी तरह वैकल्पिक होगा। इसमें किसी तरह की बाध्यता नहीं होगी।