×

कोबरापोस्ट ने डसा डीएचएफएल को, शेयरों में 10 फीसदी की गिरावट

डीएचएफएल के शेयरों में को 10 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखी गई है। आपको बता दें, कोबरापोस्ट ने दावा किया है कि डीएचएफएल के प्राथमिक प्रमोटर्स ने 31,000 करोड़ से ज्यादा का घोटाला अंजाम दिया है। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर में 7.50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, यह 153.50 रुपये प्रति शेयर पर कारोबर कर रहा था।

Rishi
Published on: 30 Jan 2019 5:13 PM IST
कोबरापोस्ट ने डसा डीएचएफएल को, शेयरों में 10 फीसदी की गिरावट
X

मुंबई : डीएचएफएल के शेयरों में को 10 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखी गई है। आपको बता दें, कोबरापोस्ट ने दावा किया है कि डीएचएफएल के प्राथमिक प्रमोटर्स ने 31,000 करोड़ से ज्यादा का घोटाला अंजाम दिया है। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर में 7.50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, यह 153.50 रुपये प्रति शेयर पर कारोबर कर रहा था।

ये भी देखें : प्रयागराज से ही सीधे अयोध्या के लिए कूच किया जाएगा- शंकराचार्य स्वरूपानंद

क्या हैं आरोप

कोबरापोस्ट ने कंपनी के प्रमोटर्स पर आरोप लगाया कि फर्जी कंपनियों के जरिए पैसा देश से बाहर भेज संपत्तियों को ख़रीदा गया है।

डीएचएफएल ने आरोपों को नकारते हुए कहा, गलत इरादे के साथ कंपनी के खिलाफ दुष्प्रचार करार दिया था। पिछले तीन महीनों में उसने अपने ऋणदाताओं की सभी देनदारियां चुकता की हैं, जोकि 17,000 करोड़ से अधिक की हैं।

ये भी देखें : नाथूराम गोडसे : एक महात्मा की हत्या, आरएसएस…कुछ सुनी कुछ अनसुनी

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story