×

हिमाचल चुनाव : धूमल ने राहुल को थमाया मानहानि का नोटिस

Rishi
Published on: 8 Nov 2017 11:35 AM GMT
हिमाचल चुनाव : धूमल ने राहुल को थमाया मानहानि का नोटिस
X

शिमला : राज्य के पूर्व सीएम और बीजेपी के सीएम उम्मीदवार प्रेमकुमार धूमल ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को मानहानि का कानूनी नोटिस थमाया है।

ये भी देखें: हिमाचल चुनाव : शांत हो गए चुनावी भोंपू, अब घरों में दस्तक दे रहे उम्मीदवार

धूमल के वकील सुधीर ने बताया कि राहुल गांधी ने 6 नवंबर को पांवटा साहिब, चंबा व नगरोटा बगवां की चुनावी रैली में धूमल के पर मनगढंत आरोप लगाकर उनकी छवि को खराब करने का प्रयास किया है।

चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष 6 नवंबर को हिमाचल में जनसभाओं को संबोधित करने पहुंचे थे। जहां राहुल ने पूर्व सीएम पर क्रिकेट के नाम पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया था।

नोटिस में कहा गया कि राहुल के आरोपों से धूमिल की निजी, नैतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और बुद्धिजीवी छवि को नुकसान पहुंचा है।

नोटिस में कहा गया है कि वोटिंग से पहले राहुल सार्वजनिक माफी मांगे। यदि राहुल ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा किया जाएगा।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story