×

दाम कम होने के बाद भी यहां पेट्रोल से महंगा बिक रहा है डीजल

Manali Rastogi
Published on: 22 Oct 2018 10:08 AM IST
दाम कम होने के बाद भी यहां पेट्रोल से महंगा बिक रहा है डीजल
X

भुवनेश्वर: पूरे देश में 5वें दिन लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट आ रही है तो वहीं देश का एक राज्य ऐसा भी है जहां डीजल की कीमत पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा है। इस राज्य में एक लीटर डीजल का दाम पेट्रोल के मुकाबले 12 पैसे ज्यादा है। यह राज्य और कोई नहीं बल्कि ओडिशा है। यहां पेट्रोल 80.57 रुपये बिक रहा है, जबकि डीजल 80.69 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

यह भी पढ़ें: लगातार 5वें दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में आई गिरावट, अब इतने रुपए लीटर बाजार में उपलब्ध

बता दें, यह पहली बार हुआ है, जब पेट्रोल से ज्यादा डीजल के दाम हो गए हों। वहीं, इस मामले में उत्कल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के महासिचव संजय लाथ का कहना है कि हर राज्य पेट्रोल और डीजल पर अलग-अलग वैट लगाता है। मगर ओडिशा में ऐसा नहीं है। यहां दोनों पर 26 प्रतिशत की दर से वैट लगाया जाता है, जिसके कारण ऐसा हुआ है।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story