Digital Arrest: सावधान, अननोन काल कहीं बड़े खतरे का संकेत तो नहीं, बिना घबड़ाए करें बात

Digital Arrest: अपराधियों को ठगी का यह नया तरीका बहुत पसंद आ रहा है। लोग बदनामी के डर से भयभीत होकर घबड़ा जाते हैं और अपराधी के कहे के मुताबिक करने लग जाते हैं।

Ramkrishna Vajpei
Published on: 30 Oct 2024 3:15 AM GMT
Digital Arrest
X

Digital Arrest   (फोटो: सोशल मीडिया )

Digital Arrest: आपके फोन की अननोन काल से घंटी बजती है। फोन उठाते ही उधर से कहा जाता है कि ....थाने से दारोगा......बोल रहा हूं। आपका बेटा गिरफ्तार हो गया है। ...रुपये दो। या फिर काल आती है कि सीबीआई से फलाना अधिकारी बोल रहा हूं आपका फोन पोर्न देखने में ट्रैप हो गया है, इतने रुपये दो आपका नाम निकाल देंगे।

इसी को डिजिटल अरेस्ट कहा जा रहा है। आज कल डिजिटल अरेस्ट कर पैसे ऐंठने की खबरें आम हो गई है। अपराधियों को ठगी का यह नया तरीका बहुत पसंद आ रहा है। लोग बदनामी के डर से भयभीत होकर घबड़ा जाते हैं और अपराधी के कहे के मुताबिक करने लग जाते हैं। ऐसे में अपराधी को अपनी जानकारी या सफाई देने के पहले अलर्ट हो जाएं। पुलिस, सीबीआई या कोई भी एजेंसी इस तरह से काम नहीं करती है। किसी के भी कहने पर अपने खाते से पैसा ट्रांसफर न करें। चाहे वह काल बैंक से ही क्यों न आ रही हो। पहले बैंक जाकर जानकारी करें, इसके बाद कोई कदम उठाएं।

फोन काल पर कोई नहीं कर सकता गिरफ्तार

आपको यह जानना चाहिए कि फोन काल पर कोई आपको या आपके किसी प्रिय को गिरफ्तार नहीं कर सकता है। ऐसी किसी काल पर विश्वास न करें। अपने परिवार को सारी जानकारी दें। व्यक्तिगत जानकारी आधार कार्ड नंबर, एटीएम कार्ड नंबर डेबिट कार्ड नंबर और पासवर्ड की जानकारी किसी को न दें।

सबसे खास बात आपको जिसने काल किया है उसकी जानकारी मांगें। वह आपको चाहे जितना धमकाएं बिना घबड़ाए उसकी डिटेल लें जैसे वह किस थाने पर है। उसका नाम क्या है उसका बैज नंबर क्या है। इसके बाद काल कटकर सीधे अपने क्षेत्रीय थाने को काल करें। इसके बाद जिस नंबर से आपको काल आया है उसे ब्लाक कर दें। ताकि उस नंबर से दोबारा काल न आए।

ना दें खाते की जानकारी

रिफंड लाटरी के लालच में न आएं किसी को भी अपने खाते से पैसा ट्रांसफर न करें। न ही अपने खाते की जानकारी शेयर करें। कोई भी बैंक या कंपनी केवाईसी अपडेट कराने के लिए मैसेज नहीं भेजते यदि ऐसा कोई मैसेज आता है तो निश्चय ही वह फ्रॉड है।

कोई आपसे कहता है कि आपका खाता ब्लाक हो रहा है या सिम ब्लाक हो रहा है तो डरें नहीं। ऐसा कुछ नहीं होगा।

पेंशनधारक भी अपने जीवित होने की जानकारी अपडेट कराने के लिए किसी फोन काल पर विश्वास न करें। कोई जानकारी साझा न करें।

कोई भी आपको ऐसी बात के लिए धमकाए जो है ही नहीं तो घबड़ाएं नहीं। ठगों के झांसे में फंसने के मौके तभी हैं जब आप डर जाएंगे। इसलिए बिना डरे बात करें। अपने क्षेत्र के थाने को तत्काल जानकारी दें।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story