×

HRD मंत्रालय की घोषणा- छात्रों को अगले साल से मिलेंगी डिजिटल डिग्रियां

aman
By aman
Published on: 11 Sept 2016 1:25 PM IST
HRD मंत्रालय की घोषणा- छात्रों को अगले साल से मिलेंगी डिजिटल डिग्रियां
X

नई दिल्ली: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय अगले साल से कागजी डिग्रियों और प्रमाण-पत्रों को इतिहास बनाने जा रहा है। मंत्रालय अगले साल से छात्रों को डिजिटल डिग्री देने जा रहा है। साथ ही इन डिग्रियों और सर्टिफिकेटों को डिजिटल लॉकर्स में सुरक्षित रखा जा सकेगा।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के इस कदम के बाद दसवीं, बारहवीं, ग्रेजुएशन, पीजी, पीएचडी या फिर डी लिट जैसी डिग्रियां, सभी के लिए डिजिटल डिग्री प्रदान की जाएगी।

युवाओं की जरूरतों के मद्देनजर लिया फैसला

इस बारे में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि युवाओं की आज की जरूरतों को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस नए कदम के लिए आईटी मंत्रालय के साथ तालमेल कर तकनीकी तैयारी जारी है।

ये भी पढ़ें ...टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार अब सपा की पिच पर करेंगे बॉलिंग

विश्वविद्यालयों से मिली थी शिकायत

मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक कई विश्वविद्यालयों से शिकायत आई थी कि उनके अभिलेखागारों में पुरानी डिग्रियां भरी पड़ी हैं। कई दशकों से उन्हें लेने कोई नहीं आया। विश्वविद्यालयों ने पूछा कि आखिर कब तक ऐसी डिग्रियों को संभालकर रखा जाए।

खत्म होंगी समस्याएं

दूसरी तरफ कई छात्रों की ओर से शिकायत मिली थी कि विश्वविद्यालयों के क्लर्क उनकी डिग्री देने के लिए कोई ना कोई बहाना बनाकर पैसे मांगते हैं।अब उम्मीद जताई जा रही है कि इस नए सिस्टम से इन सारी समस्याओं को खत्म किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें ...LOC पर 3 जगह घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने 4 आतंकियों को मार गिराया

सीबीएसई को भी किया जा रहा शामिल

मंत्रालय की ओर से बताया गया कि पूरे देश के विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों का डाटाबेस बनाया गया है। इसमें सीबीएसई को भी शामिल किया जा रहा है। परीक्षा पास करने के बाद छात्रों को दीक्षांत समारोह में डिजीटल डिग्री दी जाएगी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय का एक अन्य मकसद कागज का उपयोग कम कर पर्यावरण को लाभ पहुंचाना भी है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story