×

मोदी से जिसने चाय खरीदकर पी होगी, उसे दूंगा 2 लाख रुपएः दिग्विजय

Rishi
Published on: 17 Jun 2016 1:23 AM IST
मोदी से जिसने चाय खरीदकर पी होगी, उसे दूंगा 2 लाख रुपएः दिग्विजय
X

अरनी (महाराष्ट्र): यूं तो कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह आए दिन पीएम मोदी पर निशाना साधते ही रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने नए अंदाज में मोदी को निशाना बनाया है। अपने चिर-परिचित अंदाज में दिग्विजय ने एलान किया है कि ऐसा कोई भी व्यक्ति जिसने कभी नरेंद्र मोदी से चाय खरीदकर पी हो या उनके साथ पढ़ाई की हो सामने आए तो वह उसे दो लाख रुपए इनाम देंगे।

'चाय की चर्चा' नाम से कांग्रेस की ओर से आयोजित किसानों की विरोध रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोई दावा करे कि वह स्नातक स्तर पर मोदी के साथ पढ़ा है, तो वह उसे इनाम देंगे। दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि मोदी ने एक बार खुद कहा था कि वह मैट्रिक पास हैं, लेकिन अब वह स्नातक होने का दावा कर रहे हैं।

बता दें कि दिग्विजय सिंह पहले भी कालेधन और अन्य मुद्दों को लेकर पीएम मोदी को घेरते रहे हैं। यहां तक कि उन्होंने कई बार शालीनता लांघते हुए मोदी को फेंकू भी कहा था।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story