दिग्विजय सिंह के तीखे बोल- PM मोदी और अजित डोभाल युद्ध भड़काने वाले लोग

aman
By aman
Published on: 3 Oct 2016 9:37 AM GMT
दिग्विजय सिंह के तीखे बोल- PM मोदी और अजित डोभाल युद्ध भड़काने वाले लोग
X

नई दिल्ली: कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को युद्ध भड़काने वाला व्यक्ति करार दिया। दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को युद्ध भड़काने वाला बताया। ये बातें कांग्रेसी नेता ने रविवार को एक न्‍यूज चैनल से बातचीत में कही।

पीएम पर निशाना

दिग्विजय सिंह ने चैनल से बातचीत में कहा, 'इस तरह के स्ट्राइक पहले भी किए गए हैं। अंतर सिर्फ पीठ थपथपाने की इस हरकत और मीडिया में बयानबाजी का है। ऐसा पहले ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि पहले के प्रधानमंत्री ने सोचा कि बेहतर है कि इन मुद्दों को सुरक्षा बलों के ऊपर छोड़ दिया जाए।'

ये भी पढ़ें ...खुफिया विभाग अलर्ट, 10 साल पहले इंडिया आए PAK नागरिकों की कर रहा तलाश

डोभाल पर भी आरोप

दिग्विजय सिंह ने कहा, 'आज अमित शाह और पार्टी के भीतर के लोग अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल युद्ध भड़काने वाले लोग हैं।'

ये भी पढ़ें ...रामलीला पंडाल में हिन्दू वाहिनी का हंगामा और तोड़फोड़, मंच छोड़ कर भागीं बार बालाएं

शिवराज को दिया जवाब

गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह की ये टिप्पणी उस वक्त आई है जब मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सर्जिकल स्ट्राइक के लिए पीएम मोदी की प्रशंसा की थी। शिवराज ने कहा था कि 'मोदी का 56 इंच का सीना फूलकर अब 100 इंच का हो गया है।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story