×

Disha Salian death case: महाराष्ट्र में फिर गरमाया दिशा सालियान कांड, पिता की नए सिरे से जांच की मांग, आदित्य ठाकरे पर गंभीर आरोप

Disha Salian death case: महाराष्ट्र में औरंगजेब को लेकर गरमाई सियासत के बीच दिशा सालियान कांड भी चर्चा में आ गया है। इसे लेकर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है।

Anshuman Tiwari
Published on: 20 March 2025 6:23 PM IST (Updated on: 20 March 2025 6:24 PM IST)
Disha Salian death case: महाराष्ट्र में फिर गरमाया दिशा सालियान कांड, पिता की नए सिरे से जांच की मांग, आदित्य ठाकरे पर गंभीर आरोप
X

Disha Salian death case serious allegations against Aditya Thackeray(Photo: Social Media)

Disha Salian death case: महाराष्ट्र में औरंगजेब को लेकर गरमाई सियासत के बीच दिशा सालियान कांड भी चर्चा में आ गया है। इसे लेकर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है। दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रही दिशा सालियान की 2020 में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। समंदर किनारे हुई इस मौत की सियासी हल्कों में भी खूब चर्चा हुई थी। अब दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए अपनी बेटी की रहस्यमयी मौत की नए सिरे से जांच कराने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि इस मामले के खुलासे के लिए जांच सीबीआई को सौंप जानी चाहिए। अपनी याचिका में उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने आदित्य ठाकरे के खिलाफ केस दर्ज करने की भी मांग की है।

महाराष्ट्र में खूब चर्चित रही दिशा की मौत

दिशा सालियान की संदिग्ध हालात में मौत के बाद यह मामला महाराष्ट्र में खासी चर्चा का विषय बना था। दिशा सालियान की 8 जून, 2020 को मलाड में एक रिहायशी इमारत की 14वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थीं। उस समय मुंबई पुलिस ने इसे एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट के रूप में दर्ज किया था। उस समय दिशा के पिता ने पुलिस की जांच को संतोषजनक माना था।

इसके कुछ ही दिनों बाद, 14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा अपार्टमेंट में मृत पाए गए। दिशा सालियान एक सेलिब्रिटी मैनेजर थीं। वह बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर रह चुकी थीं। सुशांत की मौत को पहले पुलिस ने आत्महत्या बताया था मगर बाद में मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था।

भाजपा नेता नितेश राणे ने तीन साल पहले गैंगरेप के बाद दिशा सालियान की हत्या का आरोप लगाया था। हालांकि उस समय दिशा के माता-पिता ने इसे अपनी बेटी को बदनाम करने की साजिश बताते हुए नितेश के खिलाफ केस दर्ज करा दिया था। अब दिशा के पिता का रुख बदल गया है और उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें नजरबंद करके पुलिस की ओर से पेश किए गए सबूत को सच मानने को मजबूर किया गया था।

दिशा के पिता की याचिका,आदित्य पर गंभीर आरोप

दिशा सालियान के पिता ने अब बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए अपनी बेटी की मौत की नए सिरे से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि यह मामला सीबीआई को सौपा जाना चाहिए। याचिका में आरोप लगाया गया है कि गैंगरेप करने के बाद दिशा सालियान की हत्या की गई। दिशा के पिता सतीश सालियान ने अपनी याचिका में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के खिलाफ केस दर्ज करने की भी मांग की है।

उन्होंने कहा कि आदित्य ठाकरे और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 376(डी), 302, 201, 218, 409, 166, 107, 109, 120(बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया जाए। याचिका में सूरज पांचोली, डिनो मोर्या और मुंबई पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने दिशा सालियान के अंतिम संस्कार की तस्वीरों को भी अदालत में अपनी याचिका के साथ अटैच किया है।

आदित्य ने बताया छवि खराब करने की कोशिश

दिशा सालियान के पिता की ओर से याचिका दायर किए जाने के बाद महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है। महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने कहा कि आदित्य ठाकरे को विधायक पद से इस्तीफा देते हुए जांच का सामना करना चाहिए। महाराष्ट्र के चर्चित मामले में नाम आने के बाद आदित्य ठाकरे की भी बेचैनी बढ़ गई है।

उन्होंने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि पिछले पांच साल से मेरी छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह मामला कोर्ट में है और मैं कोर्ट में ही जवाब दूंगा। देश की बेहतरी के लिए मेरी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।

महाराष्ट्र विधानसभा में भी गूंजा मामला

दिशा सालियान की संदिग्ध हालत में मौत का मामला महाराष्ट्र की विधानसभा में भी गूंजा। भाजपा नेता अमित साटम ने यह मामला उठाते हुए कहा कि इतना साल बीतने के बाद भी दिशा सालियान मामले की जांच में प्रगति क्यों नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले में जवाब देना चाहिए।

गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने इस मामले में जवाब देते हुए कहा की दिशा सालियान मामले की जांच अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है और इस मामले की सच्चाई सबके सामने लाई जाएगी।

दिशा की मौत पर सियासी बयानबाजी

इस बीच महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट ने कहा कि दिशा की मौत हमेशा से ही संदिग्ध रही है। उन्होंने कहा कि अब दिशा के पिता खुलकर सामने आ गए हैं। उन्होंने कहा कि अब इस मामले में हाईकोर्ट के फैसले का सबको इंतजार है।

उधर,एनसीपी (शरद पवार) के विधायक रोहित पवार ने आदित्य ठाकरे और इस मामले के बीच किसी भी तरह के संबंध को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि आदित्य ठाकरे का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story