×

राहुल गांधी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया नोटिस

Rahul Gandhi News: याचिकाकर्ता नृपेन्द्र पांडेय ने एमपी-एमएलए के विशेष कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की अर्जी दाखिल की है।

Anant kumar shukla
Published on: 1 Oct 2023 4:26 PM IST (Updated on: 1 Oct 2023 4:29 PM IST)
Rahul Gandhi
X

Rahul Gandhi (Photo-Social Media)

Rahul Gandhi News: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान सांसद राहुल गांधी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने वीर सावरकर को लेकर टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी को लेकर जिला कोर्ट में दायर परिवाद को स्वीकार कर लिया गया है। इससे पहले निचली अदालत ने परिवाद को खारिज कर दिया था। इसके बाद निचली कोर्ट के फैसले को जिला कोर्ट में चुनौती दी गई थी। जिला कोर्ट में मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है। न्यायालय ने निगरानी याचिका पर सुनवाई के लिए एक नवंबर की डेट फिक्स की है। इसके साथ ही मामले से संबंधित फाइल को अमपी-एमएलए कोर्ट के स्पेशल जज को स्थानांतरित कर दिया गया है।

याचिकाकर्ता नृपेन्द्र पांडेय ने एमपी-एमएलए के विशेष कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की अर्जी दाखिल की है। याचिकाकर्ता का आरोप है कि राहुल गांधी ने वीर सावरकर के खिलाफ 17 नवंबर, 2022 को महाराष्ट्र के अकोला में जानबूझकर टिप्पणी की थी। याची ने इस मामले को स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करार दिया है।

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में वीर सावरकर को अंग्रेजों का पेंशनर, नौकर, मददगार, अपनी रिहाई के लिए माफी मांगने वाला बताया था। निचली अदालत ने इस मामले को पहले ही परिवाद के रूप में दायर करने के लिए आदेश दिया था। बाद में इसे अपने क्षेत्राधिकार से बाहर का मामला बताते हुए खारिज कर दिया। निचली अदालत के इसी आदेश के बाद निगरानी याचिका के तहत जिला कोर्ट में चुनौती दी गई। जिला जज की कोर्ट ने निगरानी याचिका को स्वीकार करते हुए इसपर सुनवाई का आदेश दे दिया।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story