×

Rahul Gandhi: महाराष्ट्र चुनाव नतीजों में हुई गड़बड़ी..., राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से किये सवाल

Rahul Gandhi: सांसद राहुल ने महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाने तक हुए निर्वाचन आयोग पर गंभीर सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव और नतीजों में गड़बड़ी की गयी है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 7 Feb 2025 1:07 PM IST (Updated on: 7 Feb 2025 1:30 PM IST)
rahul gandhi
X

rahul gandhi 

Rahul Gandhi Speech: नई दिल्लीः कांग्रेस नेता व सांसद राहुल ने महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाने तक हुए निर्वाचन आयोग पर गंभीर सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव और नतीजों में गड़बड़ी की गयी है। कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले और शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत के साथ कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के डिप्टी स्पीकर हॉल में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे।

सांसद राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में 2019 के विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव के 5 साल के अंतराल में 32 लाख नए मतदाता जोड़े गए। लोकसभा और विधानसभा 2024 चुनाव के बीच 5 माह में ही 39 लाख नए मतदाता जोड़े गए। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि 5 माह के भीतर 5 लाख से ज्यादा वोट कैसे जोड़े गए? हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य में जितने कुल वोटर हैं, उतने ही वोटर महाराष्ट्र में पांच महीने के भीतर ही जुड़ गए। ये वोटर कहां से आए?

राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में वोटर लिस्ट में खामी पाई गई है। हम चुनाव आयोग से लोकसभा और विधानसभा चुनाव के अलग-अलग फोटो वोटर लिस्ट चाहते हैं। चुनाव आयोग हमारी शिकायतों पर जवाब नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के तीन विपक्षी दल आयोग से पारदर्शिता की अपेक्षा करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दलित और अल्पसंख्यकों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं। उन्होंने कहा कि देश के लिए, विशेष रूप से लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले और उसमें विश्वास रखने वाले युवाओं के लिए, इन निष्कर्षों के बारे में जागरूक होना और उन्हें समझना जरूरी है।

वहीं शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने चुनाव को सरकार का गुलाम करार दिया। उन्होंने कहा कि अगर देश का चुनाव आयोग जीवित है। उनका ज़मीर मरा नहीं है तो सांसद राहुल गांधी ने जो भी सवाल पूछे हैं। उन सभी सवालों के जवाब चुनाव आयोग को देना चाहिए। लेकिन चुनाव आयोग किसी भी सवाल का जवाब नहीं देगा क्योंकि चुनाव आयोग सरकार की गुलामी कर रहा है।

वहीं एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि जिस तरह से पार्टी तोड़ी गई। विधायक-सांसद तोड़े गए। आज भी हमारी लड़ाई उच्चतम न्यायालय में चल रही है। उन्होंने कहा कि हमने चुनाव आयोग से चुनाव चिन्ह से तुतारी हटाने का निवेदन किया। लेकिन उन्होंने हमारी एक नहीं सुनी। जिसके चलते हम कई सीट हार गये। चुनाव आयोग को निष्पक्ष होना चाहिए।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story