×

Diwali Maa Laxmi Puja 2022: दिवाली पर मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए करें ये अचूक उपाय, जरूर मिलेगें शुभ संकेत

Diwali Maa Laxmi Puja 2022: आपको बताते हैं कि दिवाली पर ऐसा क्या करें कि मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा आप पर बनी रहे और आप के घर में हमेशा खुशियां ही खुशियां आती रहें।

Vidushi Mishra
Published on: 24 Oct 2022 2:44 PM IST
Diwali Maa Lakshmi Worship Remedies
X

दिवाली मां लक्ष्मी की पूजा के उपाय (फोटो- सोशल मीडिया)

Diwali Maa Laxmi Puja 2022: दिवाली पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा खूब विधि-विधान से की जाती है। ऐसी मान्यता है कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी धरती पर आती हैं और अपने भक्तों के भण्डारे भर देती हैं। भक्तों को सुख-समृद्धि, सौभाग्य का आशीर्वाद देती हैं। ऐसे में हर किसी की यहीं कामना होती है कि त्योहार पर मां लक्ष्मी उसके घर में आएं और खूब आशीर्वाद दें। इसलिए शास्त्रों में मां लक्ष्मी की पूजा के बहुत के उपाय बताए गए हैं जिनसे आपकी समस्याओं का अंत हो सकता है। अपनी परेशानियों कम हो सकती है। तो चलिए आपको बताते हैं कि दिवाली पर ऐसा क्या करें कि मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा आप पर बनी रहे और आप के घर में हमेशा खुशियां ही खुशियां आती रहें।

मां लक्ष्मी की पूजा के कुछ जरूरी उपाय

श्री यंत्र

शास्त्रों में ऐसा मां लक्ष्मी पूजा के बारे में ऐसा बताया गया है कि मां लक्ष्मी को श्रीयंत्र बहुत अधिक प्रिय है। ऐसे में अगर आप घर में, ऑफिस में श्री यंत्र रखते हैं। इसके बाद इस श्री यंत्र की हर शुक्रवार को पूजा करते हैं तो ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।

मां लक्ष्मी की पूजा में कपूर

रोजमर्रा की जिंदगी में अक्सर एकदम से धन की कमी होने लगती है। दूसरी तरफ महंगाई ने तो लोगों की जेब ही खाली कर दी है। इन हालातों से उभरने के लिए आप अपनी तिजोरी में कपूर के टुकड़े के साथ ही गुलाब का फूल भी रखें। ये उपाय करने से तिजोरी में पहले से ज्यादा धन रूकने लगेगा।

तुलसी

घर में तुलसी का पेड़ जरूर लगाना चाहिए। तुलसी का ये लाभकारी उपाय महिलाएं अपने जीवनसाथी की उन्नति बरकत के लिए कर सकती है। इसके लिए पत्नी को हर रोज तुलसी में जल अर्पित करना चाहिए, और 3 बार परिक्रमा करनी चाहिए। तुलसी की पूजा अर्चना करनी चाहिए। ऐसा करने से बढ़ोत्तरी होने लगेगी।

चांदी

बहुत बार लोगों के मुंह से सुनने को मिलता है कि पर्स खाली नहीं रखना चाहिए। भले ही कुछ न कुछ यानी एक रूपये, 10 रूपए हमेशा रहने चाहिए। तो ऐसे में अगर कुछ नहीं हो पा रहा है तो एक चांदी का सिक्का अपनी पर्स में जरूर रखें। ऐसा करने से पर्स जल्दी खाली नहीं होता है और धन बार-बार आता रहता है।

लोहा

लोहा धातु को लेकर कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि लोहा ज्यादा मूल्यवान नहीं होता है। लेकिन ये गलत है। क्योंकि अन्य धातुओं की तरह लोहा भी काफी महत्व रखने वाली धातु है। ऐसे में अगर आप अपनी मध्यमा अंगुली में लोहे का छल्ला पहनते हैं तो इससे आपका करियर तेजी से ग्रोथ करेगा। साथ ही कोशिश करें कि हर शनिवार को गरीबों को सिक्का दान करें।

फिटकरी

लोगों की परेशानी होती है कि जैसे ही पर्स में रुपए-पैसे रखते हैं वैसे ही सब खर्च हो जाते हैं। यही एकाउंट का हाल है तो इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए आप अपनी पर्स में लाल कपड़े में फिटकरी बांधकर रख लें। इससे आपका रूपया-पैसा टिका रहेगा।

हल्दी

पूजा-पाठ से लेकर खाने-पीने की चीजों में हल्दी के अनगिनत उपयोग होते हैं। ऐसे में धन के मामले में भी हल्दी बहुत ही शुभ होती है। बस आपको अपनी तिजोरी में एक हल्दी की गांठ एक लाल कपड़े में बांधकर रख लेना है। इसकी रोज पूजा करें। ये उपाय आपके लिए काफी लाभकारी साबित हो सकता है।

नमक

नमक भी बड़े काम की चीज है। इसके लिए आपको एक कांच की शीशी में नमक और लौंग एक साथ रख दें। ऐसा करने से आपके पास धन आना शुरू हो जाता है।

गुड़हल

लाल गुड़हल का फूल मां लक्ष्मी को बहुत प्रिय है। इसलिए मां लक्ष्मी को गुड़हल का फूल जरूर चढ़ाएं।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story