×

Diwali 2024: देशभर में धूमधाम से मनायी गई दिवाली, रोशन हुआ कोना-कोना

Diwali 2024: देशभर में दीप पर्व धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने दीये जलाये।

Network
Newstrack Network
Published on: 31 Oct 2024 9:49 PM IST
Diwali 2024: देशभर में धूमधाम से मनायी गई दिवाली, रोशन हुआ कोना-कोना
X

Diwali 2024: दीवाली का त्योहार इस साल भी धूमधाम से मनाया गया। देश भर में लोग अपने-अपने घरों को रोशनी और रंग-बिरंगी सजावट से सजाया। पूजा-पाठ के साथ-साथ आतिशबाज़ी और मिठाइयाँ बाँटने की परंपरा भी खास रही। कई जगहों पर सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहाँ सांस्कृतिक कार्यक्रम और मेले भी लगे।

सरकार ने इस बार पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए ग्रीन दीवाली को बढ़ावा दिया, जिससे कम प्रदूषण वाले पटाखों का उपयोग किया गया। साथ ही, विभिन्न संगठनों ने जरूरतमंदों को मिठाइयाँ और कपड़े बांटकर दीवाली का जश्न मनाया।



लोग घरों में लक्ष्मी पूजन और गणेश पूजा कर रहे हैं, आरती गा रहे हैं। घरों को दीयों, मोमबत्तियों और बिजली की सजावट से सजाया गया।

विभिन्न प्रकार की मिठाइयाँ और पकवान बनाए गए, जिन्हें परिवार और दोस्तों के साथ बाँटा गया।



कई जगहों पर आतिशबाज़ी का आयोजन हुआ, हालांकि कुछ स्थानों पर प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए इसे सीमित किया गया।



Snigdha Singh

Snigdha Singh

Leader – Content Generation Team

Hi! I am Snigdha Singh from Kanpur. I Started career with Jagran Prakashan and then joined Hindustan and Rajasthan Patrika Group. During my career in journalism, worked in Kanpur, Lucknow, Noida and Delhi.

Next Story