×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

डीएम मुजफ्फरनगर का सीयूजी नंबर हैक, विहिप नेता को ISIS से मिली परिवार के खात्मे की धमकी

By
Published on: 24 April 2017 9:42 AM IST
डीएम मुजफ्फरनगर का सीयूजी नंबर हैक, विहिप नेता को ISIS से मिली परिवार के खात्मे की धमकी
X

मेरठ: एक हिंदू संगठन के नेता के फोन पर रविवार को आई कॉल से अचानक हड़कंप मच गया है। कॉल करने वाले ने खुद को आईएसआईएस का आतंकी बताया है। उसने नेता को उसके परिवार सहित खात्मे की धमकी भी दी है। संगठन के नेता ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए तहरीर दी है।

क्या है मामला

-मवाना के कस्बा कल्याण सिंह के रहने वाले सौरभ शर्मा विहिप के जिला महामंत्री है।

-सौरभ के मुताबिक उनके मोबाइल नंबर पर एक 9454417574 नंबर से कॉल आई।

-उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आई।

-आरोप है कि काॅल करने वाले ने खुद को आईएसआईएस का एजेंट बताते हुए उन्हें धमकी दी है।

क्या कहा है कॉल करने वाले ने

-कॉल करने वाले ने कहा है कि वह ज्यादा हिंदूवादी बनोगे, तो उन्हें और उनके परिवार को जान से मार दिया जाएगा।

-सौरभ का आरोप है कि उन्होंने किसी का मजाक समझकर कॉल काट दिया।

-लेकिन कुछ देर बाद फिर से उसी नंबर से कॉल करके धमकी दी गई।

-उन्होंने कहा कि कॉल करने वाले ने उनके साथ अभद्रता भी की।

पाकिस्तानी नंबर से आई कॉल

-उन्होंने बताया कि कुछ देर बात उनके मोबाइल पर पाकिस्तानी नंबर प्लस- 925076550065 से कॉल आई।

-कॉल करने वाले ने ​खुद को आईएसआईएस का आतंकी बताते हुए उन्हें गालियां दी।

-यही नहीं जान से मारने की धमकी देते हुए अभद्रता भी की।

आगे की स्लाइड में जानिए किसका नंबर किया गया है हैक

डीएम मुजफ्फरनगर का है नंबर

-सौरभ के मुताबिक उन्होंने बीएसएनएल नंबर को टू कॉलर जांच किया, तो यह नंबर डीएम मुजफ्फरनगर का बताया गया।

-सौरभ ने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ​मवाना कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

-एसपी देहात श्रवण कुमार ने कहा कि ये बेहद गंभीर मामला है।

-साइबर सेल को इसकी जांच में लगा दिया गया है।

-साइबर सेल ने ट्रेकिंग वर्क शुरू कर दिया गया है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार होंगे।

-वहीं डीएम मुजफ्फनगर डीके सिंह ने कहा कि मेरे सीयूजी नंबर को हैक करके धमकी दी गई है।

-नंबर की जांच के लिए एसएसपी मुजफ्फरनगर को पत्र लिखा गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

-उधर विहिप नेता सौरभ सिंह का कहना है कि इस संबध में एसएसपी मेरठ और एएसपी से मिलकर सुरक्षा की मांग की जाएगी।



\

Next Story