TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

DMart: डीमार्ट ने जारी किये दूसरी तिमाही के नतीजे, कमाई में आया 64.4 फीसदी का उछाल

DMart: डीमार्ट ने शनिवार को वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिये गए हैं। कंपनी ने दूसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है।

Network
Report Network
Published on: 15 Oct 2022 7:54 PM IST (Updated on: 15 Oct 2022 8:07 PM IST)
DMart
X

डीमार्ट ने जारी किये दूसरी तिमाही के नतीजे (Pic: Social media)

DMart: रिटेल चेन एवेन्यू सुपरमार्ट्स कंपनी डीमार्ट ने शनिवार को वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिहामी के नतीजे जारी कर दिये गए हैं। कंपनी ने दूसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि इस दौरान कंपनी के मार्जिन पर दबाव देखा गया है। इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में डीमार्ट के समेकित शुद्ध लाभ में 64.1 फीसदी की उछाल आई है,जिसके बाद यह बढ़कर 685.8 करोड़ रुपये हो गया है। इससे पहले पिछले साल की सामान अवधि यह 417.8 करोड़ रुपये था। इसके अलावा दूसरी तिमाही में कंपनी के समेकित राजस्व में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

EBITDA में आया उछाल

डीमार्ट ने वित्त वर्ष-23 के दूसरी तिमाही के नतीजों की जानकारी एक्सचेंज को दे दी है। कंपनी की ओर से एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में कंपनी के समेकित राजस्व 36.6 प्रतिशत बढ़कर 10,638.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इससे पहले यह वित्त वर्ष-2022 की दूसरी तिमाही मे 7,788.9 करोड़ रुपये था। वहीं, DMart का समेकित EBITDA (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई) में एक साल पहले की तिमाही में 668.6 करोड़ रुपये की तुलना में 33 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 892 करोड़ रुपये हो गया है।

मार्जिन में आया घाटा

हालांकि वित्त वर्ष 2023 में दूसरी तिमाही में कंपनी को मार्जिन में नुकसान उठाना पड़ा है। दूसरी तिमाही नें कंपनी का मार्जिन घटकर 8.4 फीसदी पर आ गया है। इससे पहले पिछले साल की सामान अवधि में यह 8.6 था।

18 शहरों में मौजूद है कंपनी

एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड मुंबई स्थित कंपनी है। यह कंपनी डी-मार्ट स्टोर का संचालन करती है। कंपनी ने कारोबार को और बढ़ाने के उद्देश्य से इस तिमाही ने देश 6 और शहरों में नए स्टोर खुले हैं। यह स्टोर आनंद, बेलगाम, भिलाई, जयपुर, रायपुर और विजयवाड़ा में खुले हैं। इसी के साथ, अब पूरे भारत के 18 शहरों में डीमार्ट स्टोर हो गए हैं।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story