TRENDING TAGS :
डोकलाम गतिरोध पर भारत-चीन की फ्लैग मीटिंग बेनतीजा रही
डोकलाम में जारी गतिरोध को लेकर भारत और चीन के बीच एक और फ्लैग मीटिंग बेनतीजा रही। सूत्रों के अनुसार, भारत ने एक बार फिर चीन से कहा कि वह भूटानी भूभाग में सड़क निर्माण का काम बंद कर दे।
नई दिल्ली: डोकलाम में जारी गतिरोध को लेकर भारत और चीन के बीच एक और फ्लैग मीटिंग बेनतीजा रही। सूत्रों के अनुसार, भारत ने एक बार फिर चीन से कहा कि वह भूटानी भूभाग में सड़क निर्माण का काम बंद कर दे। नाथु-ला में शुक्रवार को हुई फ्लैग मीटिंग में भारत की ओर से सेना के दो शीर्ष अधिकारी और एक मेजर जनरल रैंक के अधिकारी शामिल हुए।
यह भी पढ़ें ... चीनी अखबार भी दे रहे धमकी-भारत से सैन्य संघर्ष की उल्टी गिनती शुरू
आम तौर पर फ्लैग मीटिंग ब्रिगेडियर स्तर के अधिकारियों के बीच होती है। सूत्रों के अनुसार, एक अन्य फ्लैग मीटिंग जल्द हो सकती है और इसमें लेफ्टिनेंट जनरल स्तर के अधिकारी शामिल हो सकते हैं। शुक्रवार को ऐसी खबरें आई थीं कि भारतीय सेना पूर्वी सीमा पर हाई अलर्ट पर है।
यह भी पढ़ें ... डोकलाम में भारत और चीन विवाद ज्यादा गंभीर नहीं : दलाई लामा
सैन्य अधिकारियों ने हालांकि स्थिति पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और इस बात को खारिज कर दिया कि किसी तरह का अलर्ट जारी हुआ है।
--आईएएनएस