×

सुरक्षाबलों की आलोचना कश्मीरी नेताओं का दोहरा मापदंड : जितेंद्र सिंह

Manali Rastogi
Published on: 2 Jun 2018 3:00 PM IST
सुरक्षाबलों की आलोचना कश्मीरी नेताओं का दोहरा मापदंड : जितेंद्र सिंह
X

जम्मू: प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिह ने शनिवार को कहा कि कश्मीरी नेताओं के लिए सुरक्षाबल आसान निशाना हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीरी नेता आतंकवादियों की आलोचना इसलिए नहीं करते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि वे वापस हमला कर सकते हैं।

सीआरपीएफ की वैन से कुचले पत्थरबाज की मौत, इलाके में लगा कर्फ्यू

जम्मू एवं कश्मीर के उधमपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद जितेंद्र सिह ने यह बयान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के उस ट्वीट का जवाब में दिया, जिसमें उमर ने शुक्रवार को सीआरपीएफ के वाहन से एक प्रदर्शनकारी के कुचले जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।

अब्दुल्ला ने कहा था, "संघर्षविराम का मतलब बंदूक उठाना नहीं है तो इसका मतलब क्या है कि अब जीप का प्रयोग हो रहा है।" केंद्रीय मंत्री ने कहा, "यह कश्मीर के नेताओं के दोहरे मापदंडों को दिखाता है।"

उन्होंने कहा, "इन नेताओं के लिए सुरक्षाबल आसान निशाना हैं लेकिन वे आतंकवादियों के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोलते, क्योंकि वे वापस हमला कर सकते हैं।" केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की रक्षा के लिए अपनी जान को जोखिम में डालने वाले सुरक्षाबलों की आलोचना 'दुर्भाग्यपूर्ण' है।

-आईएएनएस

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story