×

School Bomb Threat: दिल्ली के DPS द्वारका स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी

School Bomb Threat: द्वारका के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

Network
Newstrack Network
Published on: 20 Dec 2024 8:38 AM IST (Updated on: 20 Dec 2024 8:55 AM IST)
School Bomb Threat: दिल्ली के DPS द्वारका स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी
X

School Bomb Threat: इन दिनों दिल्ली के कई स्कूलों को लगातार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एक बार फिर शुक्रवार देर रात द्वारका डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी एक मेल के जरिये आया है। जोकि देर रात आया। इस मेल के मिलने के तुरंत बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम स्कूल पहुँच गई। पुलिस की टीम सर्च ऑपरेशन चलाना शुरू कर दी है। फिलहाल सभी बच्चों की छुट्टी कर दी गई है।

आज जैसे ही स्कूल को धमकी भरा मेल आया तुरंत स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के पैरेंट्स को इस बात की सूचना दी। और स्कूल की तरफ से यह भी कहा गया कि सभी बच्चों की ऑनलाइन चलेगी। बता दें कि स्कूल में जारी सर्च अभियान में अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस और दमकल विभाग के साथ फायर बिग्रेड, एंबुलेंस, बम स्क्वायड और डॉग स्क्वाड की टीमें भी मौके पर मौजूद है। वहां मौजूद सभी टीमें स्कूल का चप्पा चप्पा खंगाल रही है। पुलिस ने एक टीम को मेल का पता लगाने के लिए भेज दिया है।

9 दिसम्बर को भी आया था धमकी भरा मेल

इसी महीने 9 दिसम्बर को दिल्ली के 44 स्कूलों को धमकी भरे मेल आये थे। जिसके बाद पुलिस ने सभी स्कूलों में सर्च अभियान चला दिया था। बता दें कि उस समय भी स्कूलों में जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था। इसके बाद 13 दिसंबर को भी दिल्ली के 30 स्कूलों को धमकी भरा मेल आया था। जिसके बाद पुलिस समेत कई एजेंसियों ने इन स्कूलों की तलाशी ली थी। लेकिन उसमें भी कुछ सबूत हाथ नहीं लगा था।

बच्चों की सुरक्षा पर सवाल

बता दें कि 14 दिसंबर को भी आरके पुरम के डीपीएस स्कूल सहित आठ स्कूलों को एक ईमेल भेजा गया था। जिसमें कहा गया था कि बम जैकेट के जरिये स्कूल में ब्लास्ट होगा। दिल्ली में ऐसा लगातार देखने को मिल रहा है कि स्कूलों को काफी ज्यादा बम से उड़ाने की धमकियाँ मिल रही हैं। जो कि बच्चों की सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय है। बच्चों के साथ साथ उनके माता पिता भी काफी डरे हुए हैं। उसके द्वारा बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story