×

मिजोरम : 2017 में मादक पदार्थ ने ली 12 महिलाओं समेत 65 लोगों की जान

Rishi
Published on: 15 Jan 2018 11:05 AM GMT
मिजोरम : 2017 में मादक पदार्थ ने ली 12 महिलाओं समेत 65 लोगों की जान
X

आइजोल : मिजोरम में पिछले साल नशीली दवाओं के सेवन के कारण 12 महिलाओं समेत कम से कम 65 लोगों की मौत हो गई। एक्साइज एवं नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी ने कहा कि 28 व्यक्तियों की मौत हेरोइन की अधिक मात्रा लेने के कारण हुई और बाकी लोगों ने विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थ का उपयोग कर अपनी जाव गंवाई।

अधिकारी के मुताबिक, 2017 में मिजोरम में 6.035 किलोग्राम हेरोइन, 13,400 मेथम्फेटामाइन गोलियां और 159,471 सूडो-एफैड्रीन गोलियां जब्त की गईं।

ये भी देखें :OMG: क्या बराक ओबामा की बेटी मालिया पी रही थीं गांजा?

एक्साइज एवं नारकोटिक्स विभाग ने 392 किलो गांजा जब्त भी किया और पहाड़ी इलाकों में इसके 4,127 पौधे नष्ट किए गए।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 1984 के बाद से नशीले पदार्थो के सेवन से राज्य में कम से कम 1,468 लोगों की मौत हुई है।

हेरोइन और अन्य नशीले पदार्थो की तस्करी म्यांमार से मिजोरम में की जाती है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story