×

Newstrack की खबर का असर, भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद, 6 गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि काशीपुर में पिछले लंबे समय से नशे के सौदागर युवाओं को नशे की ओर लेकर जा रहे थे। जिससे काशीपुर में नशे का जाल लगातार बढ़ता जा रहा था। जिसको लेकर Newstrack ने कुछ दिन पूर्व खबर को प्रमुखता से दिखाया था।

Harsh Pandey
Published on: 20 April 2023 1:39 AM IST
Newstrack की खबर का असर, भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद, 6 गिरफ्तार
X

काशीपुर: काशीपुर में एक बार फिर Newstrack की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। पुलिस अधिकारियों ने चेकिंग अभियान चलाकर भारी मात्रा स्मैक के साथ 6 लोगो को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि Newstrack ने कुछ दिन पूर्व काशीपुर में नशे की जमकर बिक्री की खबर को प्रमुखता से दिखाया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार भी बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय भेज दिया।

बताया जा रहा है कि काशीपुर में पिछले लंबे समय से नशे के सौदागर युवाओं को नशे की ओर लेकर जा रहे थे। जिससे काशीपुर में नशे का जाल लगातार बढ़ता जा रहा था। जिसको लेकर Newstrack ने कुछ दिन पूर्व खबर को प्रमुखता से दिखाया था।

Newstrack की खबर का संज्ञान लेकर उधम सिंह नगर के एसएसपी ने 6 विशेष टीम का गठन किया। जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाया। जिसके चलते मुरादाबाद से काशीपुर आ रही एक कार को गंगेबाब रोड पर बैठे लोगों की तलाशी ली तो पुलिस को उनके पास से 85 ग्राम स्मेक बरामद हुई। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों ने बताया...

आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा स्मैक को मुरादाबाद से काशीपुर बेचने के लिए लाया जा रहा था। साथ ही पकड़े गए अभियुक्तों ने यह भी बताया कि वह सभी लोग काशीपुर निवासी रेशमा के साथ मिलकर इस काले कारोबार को अंजाम देते हैं।

एएसपी ने बताया...

मामले का खुलासा करते हुए एएसपी जगदीश चंद्र ने बताया कि स्मैक के काले कारोबार में महिलाओं को प्रयोग में लाया जा रहा है।

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पकड़े गए आरोपियों की कॉल डिटेल निकलवाकर अन्य लोगों पर भी पुलिस जांच करेगी और गैंग सामने आने पर गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही की जाएगी।

एएसपी जगदीश चंद्र ने बताया कि पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 7 लाख रुपये बताई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय भेज दिया।



Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story