×

लगातार आठवें दिन घटे पेट्रोल के दाम, डीजल में भी नरमी

Manali Rastogi
Published on: 25 Oct 2018 10:08 AM IST
लगातार आठवें दिन घटे पेट्रोल के दाम, डीजल में भी नरमी
X

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली समेत मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में गुरुवार को लगातार आठवें दिन पेट्रोल के दाम में गिरावट जारी रही। एक दिन की स्थिरता के बाद डीजल के दाम में भी चारों महानगरों में कमी दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें: हैप्पी करवा चौथ! यहां जानें लखनऊ के विभिन्न बाजारों में लगने वाली मेंहदी के दाम

दिल्ली में पेट्रोल एक दिन पहले के मुकाबले 15 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया, जबकि डीजल का दाम पांच पैसे प्रति लीटर घट गया। देश की राजधानी में गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमश: 81.10 रुपये प्रति लीटर और 74.80 रुपये प्रति लीटर थी।

यह भी पढ़ें: कच्चे तेल का भंडार बढ़ने से कीमतों पर बढ़ा दबाव

मुंबई में पेट्रोल का दाम 15 पैसे घटकर 86.58 रुपये प्रति लीटर हो गया और डीजल पांच पैसे घटकर 78.41 रुपये प्रति लीटर। इसी प्रकार कोलकाता में डीजल के दाम में पांच पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई जबकि पेट्रोल 18 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया।

यह भी पढ़ें: BJP सांसद चिंतामणि मालवीय नहीं मानेंगे सुप्रीम कोर्ट का आदेश, दिया विवादित बयान

कोलकाता में पेट्रोल और डीजल का भाव क्रमश: 82.92 रुपये और 76.65 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, चेन्नई मे गुरुवार को पेट्रोल 16 पैसे की कटौती के साथ 84.28 रुपये प्रति लीटर हो गया जबकि डीजल का दाम छह पैसे की कटौती के साथ 79.09 रुपये प्रति लीटर हो गया। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में कमी आई है, जिससे आगे भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आ सकती है

--आईएएनएस

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story