TRENDING TAGS :
बंगाल के अस्पतालों में दुर्गा पूजा पर मरीजों के लिए स्पेशल मेन्यू
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में सरकारी अस्पतालों के मरीजों को दुर्गा पूजा के दौरान विशेष मेन्यू के तहत खाना दिया जाएगा। स्वास्थ्य सेवा के निदेशक बी.आर. सतपथी ने बताया, "पिछले पांच सालों से, हम त्योहारी सीजन के दौरान एक अलग मेन्यू की सेवा दे रहे हैं। इस साल भी हमारे पास 'सप्तमी' से लेकर 'दशमी' (सितंबर 26 से 30 सितंबर) तक मेन्यू है।"
ये भी देखें:एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर पर फिक्सिंग मामले में 5 साल का प्रतिबंध
'अष्टमी' (28 सितंबर) के दिन मरीजों को शाकाहारी भोजन दिया जाएगा, जिसमें दोपहर के भोजन के लिए दाल करी, चावल, दाल और सब्जियों की करी होगी।
ये भी देखें:‘अच्छे दिन’: मोदी कैबिनेट की मंजूरी, रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा बोनस
रात के भोजन के लिए कॉटेज चीज करी (पनीर), चावल और दाल परोसी जाएगी। गैर-शाकाहारी खाना अन्य तीन दिनों के लिए मुख्य अंश होगा। सलाद के रूप में, अधिकारियों ने रोस्टर पर 'चटनी, पापड़ और पायेश' रखा है।
ये भी देखें:यूनाइटेड बैंक आॅफ इंडिया में सुरंग खोदकर घुसे बदमाश, डॉक्यूमेंट्स लेकर फरार