TRENDING TAGS :
Arvind Kejriwal: सुनवाई के दौरान सीबीआई ने AAP पर लगाए गोवा में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों से मिलने का आरोप, टली जमानत
Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में सुनवाई हुई। जहां सीबीआई ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं।
Arvind Kejriwal: अरविन्द केजरीवाल को आज भी सीबीआई की तरफ से कोई राहत नहीं मिली। आज जेल के अंदर से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये केजरीवाल की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने सुनवाई करते हुए केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 3 सितंबर तक बढ़ा दी है। आज सुनवाई के दौरान सीबीआई ने केजरीवाल के मीडिया मैनेजर पर यह आरोप लगाया कि इन्होने साउथ ग्रुप से पैसा इकठ्ठा करके गोवा चुनाव में AAP के फंड में लगाया गया। इसके आलावा CBI के वकील ने यह भी कहा कि केजरीवाल ने गोवा में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों से मुलाकात की और उन्हें वित्तीय सहायता देने का आश्वासन दिया। वकील ने इस बात के सबूत भी पेश किये कि सारा पैसा साउथ ग्रुप से ही इकठ्ठा किया गया है।
AAP ने उम्मीदवारों को दिए 90 लाख रुपये
आज सुनवाई के दौरान बात करते हुए सीबीआई के वकील ने कहा कि गोवा विधानसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को 90 लाख रूपए देने का वादा भी किया गया। सीबीआई ने अपने बयान में दुर्गेश पाठक का भी नाम लिया। उन्होंने कहा कि दुर्गेश पाठक गोवा के चुनाव प्रभारी थे और सारा पैसा दुर्गेश पाठक के निर्देश पर ही खर्च किया गया है। वर्तमान में वे दिल्ली से विधायक है। सुनवाई के बीच में ही अरविंद केजरीवाल ने लंच करने की अनुमति मांगी उन्होंने कहा कि उनका शुगर लेवल कम हो गया है। केजरीवाल ने यह भी कहा कि लंच के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हटा दिया जाए।
केजरीवाल ने सीबीआई की गिरफ़्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती
मुख्यमंत्री केजरीवाल को आबकारी घोटाले के चलते 26 जून को गिरफ्तार किया गया था। केजरीवाल पर न सिर्फ सीबीआई बल्कि ED की तरफ से भी शिकंजा कसा गया था। अरविंद केजरीवाल ने आबकारी घोटाले मामले में CBI की गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए और जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल दायर की है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर 5 सितंबर को सुनवाई करेगा।