×

Earthquake : नेपाल में आया भूकंप, यूपी- उत्तराखंड में भी महसूस किये गये झटके

Earthquake : भूकंप का केंद्र नेपाल के टालेंगाउ के पास था। हालांकि, किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन भूकंप के झटकों से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।

Newstrack          -         Network
Published on: 4 April 2025 8:35 PM IST (Updated on: 4 April 2025 8:58 PM IST)
Earthquake : नेपाल में आया भूकंप, यूपी- उत्तराखंड में भी महसूस किये गये झटके
X

Earthquake:नेपाल में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.0 मापी गई। उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिनमें उत्तराखंड का पिथौरागढ़ प्रमुख था। पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके 7.52 मिनट पर महसूस हुए और उसकी तीव्रता भी 5.0 रही। भूकंप का केंद्र नेपाल के टालेंगाउ के पास था। हालांकि, किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन भूकंप के झटकों से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।


कुछ दिन पहले म्यांमार में 7 या उससे अधिक तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें भारी जान-माल का नुकसान हुआ था। इस भूकंप में हजारों लोग अपनी जान गंवा बैठे थे और कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई थीं। म्यांमार की सैन्य सरकार ने बताया कि इस शक्तिशाली भूकंप में अब तक 3,085 लोगों की मौत हो चुकी है, 4,715 लोग घायल हुए हैं, और 341 लोग अब भी लापता हैं।


Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story