TRENDING TAGS :
दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके, उत्तराखंड में था केंद्र
पूरे उत्तर भारत में सोमवार (6 फरवरी) रात 10:35 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बताया गया है।
भूकंप के झटकों के बाद घर से बाहर निकले लोग
देहरादून: दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड, यूपी और पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत में सोमवार (6 फरवरी) रात 10:35 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में जमीन के 33 किमी अंदर बताया जा रहा है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है।
करीब 30 सेकंड तक महसूस किए गए भारी झटकों के बाद लोग दहशत में आ गए और जान बचाने के लिए अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। अभी तक किसी भी जगह से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। पीएम मोदी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर सबके सुरक्षा के लिए प्रार्थना की।
भूकंप के कारण दिल्ली में मेट्रो की सेवा भी कुछ देर के लिए बाधित हो गई है।
यह भी पढ़ें ... उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई तीव्रता
केद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भूकंप पर रिपोर्ट तलब की है और एनडीआरएफ की टीम को हाई अलर्ट पर रखा गया है। एनडीआरएफ की दो टीमों को उत्तराखंड के लिए भेज दिया गया है।
इस वजह से आते हैं भूकंप
धरती के भीतर सात टेक्टोनिक प्लेट हैं। ये लगातार घूमती रहती हैं। जहां प्लेटें टकराती हैं उसे फॉल्ट लाइन कहते हैं। लगातार टकराने से प्लेटों के कोने मुड़ जाते हैं। दबाव ज्यादा होने से ये टूटती रहती हैं। इससे पैदा हुई ऊर्जा बाहर आती है। इसी वजह से जमीन हिलती है। उल्लेखनीय है कि 2015 में नेपाल भूकंप की भयानक विनाशलीला झेल चुका है। तब यहां 7.9 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।
भूकंप आने पर क्या करें ?
-जैसे ही आपको भूकंप के झटके महसूस हों, वैसे ही आप किसी मजबूत टेबल के नीचे बैठ जाएं और कस कर पकड़ लें।
-जब तक झटके जारी रहें, तब तक एक ही जगह बैठे रहें या जब तक आप सुनिश्चित न कर लें कि आप सुरक्षित ढंग से बाहर निकल सकते हैं।
-बड़ी अलमारियों से दूर रहें, यदि वह आपके ऊपर गिर गई तो आप चोटिल हो सकते हैं।
-यदि आप ऊंची इमारत में रहते हैं तो खिड़की से दूर रहें।
-यदि आप बिस्तर पर हैं तो वहीं रहें और उसे कसकर पकड़ लें। अपने सिर पर तकिया रख लें।
-यदि आप बाहर हैं तो किसी खाली स्थान पर चले जाएं, यानी बिल्डिंग, मकान, पेड़, बिजली के खंभों से दूर रहें।