×

5 राज्यों के चुनावों का काउंटडाउन शुरू, EC को आज सौंपी जाएगी बंगाल की रिपोर्ट

चुनाव आयोग के उपायुक्त डॉ. सुदीप जैन इलेक्शन की तैयारियों को लेकर आज केंद्रीय चुनाव आयोग को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। पांच राज्यों के चुनाव की तारीखों के ऐलान का काउंटडाउन अब शुरू हो गया है।

Aditya Mishra
Published on: 26 Feb 2021 10:51 AM IST
5 राज्यों के चुनावों का काउंटडाउन शुरू, EC को आज सौंपी जाएगी बंगाल की रिपोर्ट
X
इस बार कोरोना महामारी के मद्देनजर राज्य में चुनाव ज्यादा चरणों में करवाया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इलेक्शन 7 से 8 चरणों में होंगे।

नई दिल्ली/कोलकाता:विधानसभा चुनाव के लिहाज से पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों के लिए शुक्रवार का दिन बेहद अहम है।

आज निर्वाचन आयोग के उपायुक्त डॉ. सुदीप जैन बंगाल चुनाव की तैयारियों को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।

जिसके बाद से माना ये जा रहा है कि पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है।

बता दें कि गुरुवार को सुदीप जैन ने बंगाल के अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था, कोरोना संकट और चुनावी तैयारियों की जानकारी लेने के लिए बैठक की थीं।

BJP-TMC 5 राज्यों के चुनावों का काउंटडाउन शुरू, EC को आज सौंपी जाएगी बंगाल की रिपोर्ट(फोटो:सोशल मीडिया)

मछुआरों के मंत्रालय पर छिड़ी सियासी जंग, राहुल के वार पर मोदी का पलटवार

पांच राज्यों के चुनाव की तारीखों के ऐलान का काउंटडाउन शुरू

इस दौरान अधिकारियों ने चुनाव आयोग के उपायुक्त डॉ. सुदीप जैन को चुनाव संबंधी अपने कुछ खास सुझाव भी दिए थे।

जिसके बाद से चुनाव आयोग के उपायुक्त इलेक्शन की तैयारियों को लेकर आज केंद्रीय चुनाव आयोग को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। पांच राज्यों के चुनाव की तारीखों के ऐलान का काउंटडाउन अब शुरू हो गया है।

अनुमान के मुताबिक मार्च के पहले हफ्ते में ही पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी के चुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा।

भारत बंद Live: पेट्रोल-डीजल और GST पर व्यापारियों का हल्लाबोल, नहीं दिखा असर

इस बार ज्यादा चरणों में हो सकते हैं इलेक्शन

इस बार कोरोना महामारी के मद्देनजर राज्य में चुनाव ज्यादा चरणों में करवाया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इलेक्शन 7 से 8 चरणों में होंगे।

2016 में चुनाव अप्रैल 4 से लेकर मई 5 तक 6 फेज में हुए थे। इलेक्शन कमीशन ने समुचित मात्रा में ईवीएम और वीवीपैट उपलब्ध कराने की बात कही है।

पिछली बार की तुलना में इस बार बंगाल में मतदान केन्द्रों की संख्या बढ़ गई है। इसके पहले पश्चिम बंगाल में 78,903 स्टेशन थे, जो कि इस बार बढ़कर 1,01,790 हो गया है।

elections 5 राज्यों के चुनावों का काउंटडाउन शुरू, EC को आज सौंपी जाएगी बंगाल की रिपोर्ट(फोटो:सोशल मीडिया)

राज्य पुलिस नहीं रहेगी तैनात

खास बात ये है कि इस बार पश्चिम बंगाल के विधान सभा चुनाव में राज्य के पुलिसकर्मियों की तैनाती नहीं होगी।

इस सम्बन्ध में चीफ इलेक्शन कमिश्नर सुनील आरोड़ा ने राजनीतिक दलों को भरोसा दिलाया है।

उन्होंने कहा है कि चुनाव में ज्यादातर सीआरपीएफ और सीएपीएफ की तैनाती की जाएगी। गौरतलब है कि बंगाल में हाल के दिनों में अलग –अलग जिलों से टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरें आ चुकी हैं।

Newstrack: एक क्लिक में पढ़ें आज सुबह 10 बजे की देश और दुनिया की बड़ी खबरें

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story