×

AAP MP संजय सिंह ने गिरफ़्तारी के बाद जारी किया वीडियो,'...मरना मंजूर है, झुकना मंजूर नहीं', केजरीवाल- ये मोदी की बौखलाहट है

AAP MP Sanjay Singh Arrested : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि, 'जबरन मेरी गिरफ्तारी की जा रही है। लेकिन हम लोग आम आदमी पार्टी के सिपाही हैं।

aman
Report aman
Published on: 4 Oct 2023 8:40 PM IST (Updated on: 4 Oct 2023 10:26 PM IST)
AAP MP Sanjay Singh Arrested
X

AAP MP Sanjay Singh (Social Media)

AAP MP Sanjay Singh Arrested : आम आदमी पार्टी (AAP) नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Rajya Sabha MP Sanjay Singh) ने गिरफ़्तारी के बाद एक वीडियो जारी किया है। जिसमें वो कह रहे हैं, आज अचानक ED मेरे घर पहुंची। दिनभर छापेमारी की कार्रवाई चली। लेकिन, कुछ नहीं निकला। संजय सिंह ने आगे कहा, जबरन मेरी गिरफ्तारी की जा रही है, लेकिन हम लोग आम आदमी पार्टी के सिपाही हैं। हम मोदी जी से कहना चाहते हैं कि आप बुरी तरह से चुनाव हार रहे हैं। ये आपकी हताशा और हार का संकेत है।'

AAP सांसद को इस वीडियो में सुना जा सकता है कि, 'जब-जब जुल्म बढ़ता है, तब-तब उसके खिलाफ जनता की आवाज बुलंद होती है।' संजय सिंह आगे कहते हैं, 'मरना मंजूर है, डरना मंजूर नहीं है।' उन्होंने कहा, 'मैं पहले भी इस बारे में बोलता रहा हूं। आगे भी बोलता रहूंगा।'

मां बोलीं- 'मेरा बेटा निर्दोष है'

वहीं, AAP सांसद संजय सिंह की मां ने कहा है कि, 'मेरा बेटा निर्दोष है। वह हमेशा सच के लिए लड़ता रहा है। उसे गलत तरीके से फंसाया गया है। मैं उम्मीद करती हूं कि वह जल्द ही मेरे पास आ जाए।'

AAP ने कहा- 'ना डरे थे, ना डरेंगे...लड़ते रहेंगे'

संजय सिंह की गिरफ़्तारी पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने कहा कि, 'जिसके सिर पर मां का आशीर्वाद हो, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। हर क्रांतिकारी को जेल देखनी होती है। आज संजय सिंह (Sanjay Singh) को भी ये सौभाग्य प्राप्त हुआ है। ना डरे थे, ना डरेंगे। अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे।'

CM केजरीवाल- ये मोदी जी की बौखलाहट दर्शाता है

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, 'संजय सिंह की गिरफ्तारी बिलकुल गैरकानूनी है। ये मोदी जी की बौखलाहट दर्शाता है। चुनाव तक ये कई और विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करेंगे।'

भगवंत मान- 'हम किसी और मिट्टी के बने हैं'

आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) ने कहा है कि, 'यहां पर जनता साथ न दे, वहां पर ED के ज़रिए डराना मोदीजी की फ़ितरत बन गई है। लेकिन, हम किसी और मिट्टी के बने हुए हैं, डरने वाले नहीं हैं। संजय सिंह जिंदाबाद।'

तेजस्वी यादव- हम लड़ेंगे और जीतेंगे

संजय सिंह की गिरफ़्तारी पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा, 'आज संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और मैंने भी सुना है कि (झारखंड के सीएम) हेमंत सोरेन को पांचवां समन भेजा गया है। कथित नौकरी के बदले जमीन घोटाला (Land For Job Scam) मामले में मेरा नाम पूरक आरोप पत्र में जोड़ा गया था। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।' उन्होंने आगे कहा, 'बीजेपी की नकारात्मक कार्य प्रणाली अब जनता को स्पष्ट हो चुकी है। जहां वश ना चले, चुनावी हार दिखाई दें वहाँ अपनी जांच इकाइयों से छापा मरवाओ, विपक्षी दलों के नेताओं का चरित्र हनन करो, अच्छी शिक्षा-चिकित्सा, नौकरी-रोजगार देने वाली गुड गवर्नेंस में अड़चन पैदा करो लेकिन हम डरने और पीछे हटने वाले लोग नहीं है।'

गौतम गंभीर- शराब सबका नाश करती है

वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद गौतम गंभीर ने चुटकी लेने के अंदाज में कहा, 'शराब सबका नाश करती है। चाहे सेहत हो या चरित्र। 'आप' का क्यों नहीं करेगी?'

मनोज झा- जो डर गया, वो मर गया

AAP सांसद संजय सिंह के अरेस्ट होने पर राजद सांसद मनोज झा (RJD MP Manoj Jha) ने कहा, 'संजय सिंह को ED ने गिरफ्तार नहीं किया है। उन्हें बीजेपी की यूनिट ने गिरफ्तार किया है, जिसमें ईडी-आईटी-सीबीआई शामिल हैं। काले दिन शुरू हो गए हैं। तानाशाही के इस दौर में जो डर गया वो मर गया। 'तानाशाह' खुद डरे हुए हैं। इस डर का जवाब जल्द ही दिया जाएगा।'

कांग्रेस ने गिरफ्तारी पर उठाए सवाल

कांग्रेस नेता श्रीनिवास (Congress leader Srinivas) ने कहा, 'पिछले 9 वर्षों में कितने बीजेपी नेताओं के खिलाफ ED/CBI/IT ने FIR दर्ज की? कितने बीजेपी नेताओं के घर छापे पड़े? गिरफ्तारी हुई? ऐसे कितने नेता हैं, जिनके ऊपर पहले ईडी-सीबीआई-आईटी के केस थे और करने के बाद कभी गिरफ्तारी नहीं हुई? दोषियों पर एक्शन का पूरा समर्थन है, लेकिन राजनीतिक दुर्भावना के चलते आखिर किस हद तक प्रधानमंत्री गिरेंगे?'

राजभर बोले- संजय सिंह निर्दोष, तो डर क्यों रहे?

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के चीफ ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने कहा, 'अगर लोग निर्दोष हैं तो डरे हुए क्यों हैं? कुछ तो बात है इसलिए ED और CBI गिरफ्तारियां कर रही हैं। देश में करोड़ों लोग हैं। तो ईडी कुछ लोगों के पास ही क्यों जा रही है? कुछ तो बात होगी।'

केसी त्यागी- गिरफ्तारी राजनीतिक विद्वेष से भरी

जनता दल यूनाइटेड (JDU) सांसद केसी त्यागी (KC Tyagi) ने कहा, 'ये उसी कड़ी का हिस्सा है, जिसमें जांच एजेंसियों का दुरुपयोग विरोधी दल के नेताओं के खिलाफ किया जा रहा है। खास तौर से चुनाव के मद्देनजर इस तरीके की कार्रवाई की जा रही है। अफसोस की बात ये है कि ऐसे कार्यों से जांच एजेंसियों की क्रेडिबिलिटी कमजोर हो रही है। संजय सिंह (Sanjay Singh Arrested) संसद के भीतर और बाहर सरकार के विरुद्ध कई मुद्दों को उठाने में सक्रिय रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी राजनीतिक विद्वेष से भरी है।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story