TRENDING TAGS :
अब इस बड़े नेता को ED ने किया गिरफ्तार, पूछताछ में नहीं कर रहा था सहयोग
ED : लोकसभा चुनाव 2024 के सियासी गहमा-गहमा के बीच तृणमूल कांग्रेस के नेता रहे शाहजहां शेख को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार (30 मार्च) को गिरफ्तार कर लिया है।
ED : लोकसभा चुनाव 2024 के सियासी गहमा-गहमा के बीच तृणमूल कांग्रेस के नेता रहे शाहजहां शेख को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार (30 मार्च) को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि ईडी ने ये कार्रवाई राशन भ्रष्टाचार मामले की जांच में सहयोग नहीं करने के बाद की है।
तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शाहजहां शेख में राशन में भ्रष्टाचार का आरोप है। इसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED)की टीम बीते जनवरी माह में तलाशी लेने के लिए उसके संदेशखाली स्थित सरबेरिया घर गई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तलाशी के समय ईडी के अधिकारियों के साथ मारपीट की गई थी, इसके बाद ईडी की टीम को वापस लौटना पड़ा था।
सीबीआई भी कर चुकी है गिरफ्तार
इस घटना के बाद से शाहजहां शेख लगभग दो महीने तक लापता रहा। इसके बाद राज्य पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि बाद में कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद शाहजहां शेख को सीबीआई को सौंप दिया गया था। अब शनिवार को ईडी की टीम कोर्ट से अनुमति लेकर जेल में बंद शहजहां शेख से पूछताछ करने गई थी, लेकिन पूछताछ के दौरान वह सहयोग नहीं कर रहा था। इसके बाद ईडी टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि गिरफ्तारी के बाद भी शाहजहां आज बशीरहाट जेल में ही रहेंगे।
महिलाओं पर अत्याचार करने का आरोप
बता दें कि संदेशखाली के टीएमसी नेता शाहजहां शेख पर वहां की महिलाओं पर अत्याचार करने का आरोप है। इस मामले में भी उसके खिलाफ जांच चल रही है। इसके अलावा मछली के आयात और निर्यात के व्यवसाय में भी घोटाले का आरोप है। ईडी ने 32 करोड़ की ज्यादा की सम्पत्ति का भी पता लगाया है, वह इसके स्रोतों की भी जानकारी की तलाश में है, लेकिन शाहजहां शेख कुछ भी बोलने से बच रहा है। इसलिए ईडी की टीम से उसे गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि वह अभी बशीरहाट जेल में ही रहेगा।