×

ईडी ने दीपक तलवार के खिलाफ आरोपपत्र किया दायर, लग्जरी होटल कुर्क

आरोपपत्र में जांच एजेंसी ने विशेष न्यायाधीश संतोष स्नेही मान से कहा कि तलवार ने वार्ता में कथित रूप से बिचौलिए की तरह काम करते हुए विदेशी निजी विमानन कंपनियों के पक्ष में माहौल बनाया जिससे राष्ट्रीय विमानन कंपनी एअर इंडिया को नुकसान हुआ था।

SK Gautam
Published on: 30 March 2019 5:35 PM IST
ईडी ने दीपक तलवार के खिलाफ आरोपपत्र किया दायर, लग्जरी होटल कुर्क
X

नयी दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन के एक मामले में कथित लॉबिस्ट दीपक तलवार और उनके बेटे आदित्य तलवार के खिलाफ शनिवार को दिल्ली की एक अदालत में आरोपपत्र दायर किया। अदालत इस आरोपपत्र पर 15 अप्रैल को विचार करेगी।

आरोपपत्र में जांच एजेंसी ने विशेष न्यायाधीश संतोष स्नेही मान से कहा कि तलवार ने वार्ता में कथित रूप से बिचौलिए की तरह काम करते हुए विदेशी निजी विमानन कंपनियों के पक्ष में माहौल बनाया जिससे राष्ट्रीय विमानन कंपनी एअर इंडिया को नुकसान हुआ था।

ये भी देखें :नरेंद्र मोदी ने सरकार के खजाने को खाली कर दिया :कांग्रेस

तलवार को 30 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं।

ईडी के विशेष सरकारी वकील डी. पी. सिंह और नीतेश राणा ने अदालत को बताया कि जांच जारी है और बाद में एक पूरक आरोपपत्र दायर किया जायेगा।

ईडी ने इससे पहले निचली अदालत से कहा था कि नागर विमानन मंत्रालय, नेशनल एविएशन कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड और एअर इंडिया के उन अधिकारियों के नाम जानने के लिये तलवार से पूछताछ जरूरी है।

जिन्होंने कतर एयरवेज, एमिरेट्स और एयर अरेबिया सहित विदेशी विमानों का पक्ष लिया था।

ईडी ने तलवार का होटल भी कुर्क किया

प्रवर्तन निदेशालय ने कथित विमानन लॉबिस्ट दीपक तलवार के खिलाफ धन शोधन के मामले में राष्ट्रीय राजधानी के एयरोसिटी इलाके में स्थित 120 करोड़ रुपये की कीमत का होटल हॉलीडे इन शनिवार को कुर्क कर लिया।

ये भी देखें :चंद्रशेखर आजाद ने वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

इस बहु मंजिला होटल में कई लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह दिल्ली आने वाले अंतरराष्ट्रीय और घरेलू यात्रियों के लिए कुछ साल पहले बनाया गया था ।

एजेंसी ने कहा कि उसने धन शोधन निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया।

ईडी धन शोधन के एक आपराधिक मामले में तलवार की जांच कर रहा है।

तलवार अभी न्यायिक हिरासत में है और एजेंसी शनिवार को यहां एक विशेष पीएमएलए अदालत में उसके खिलाफ पहला आरोपपत्र दाखिल कर सकती है।

(भाषा)

SK Gautam

SK Gautam

Next Story