TRENDING TAGS :
ईडी ने 2,600 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी में वडोदरा की कंपनी के खिलाफ चार्जशीट दायर किया
परिवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को वडोदरा की बिजली के तार व उपकरण बनाने वाली कंपनी के खिलाफ कथित रूप से 2600 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी के मामले में चार्जशीट दायर की। कंपनी के खिलाफ मनीलांड्रिंग मामले के संबंध में जांच की जा रही है।
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को वडोदरा की बिजली के तार व उपकरण बनाने वाली कंपनी के खिलाफ कथित रूप से 2600 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी के मामले में चार्जशीट दायर की। कंपनी के खिलाफ मनीलांड्रिंग मामले के संबंध में जांच की जा रही है।
एजेंसी ने एक बयान में कहा कि डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (डीपीआईएल) और 14 अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई। इसमें कंपनी के निदेशक और एग्जिक्यूटिव अमित भटनागर, सुमित भटनागर और सुरेश भटनागर शामिल हैं।
ईडी ने इस मामले में इस साल अप्रैल में 1122 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की थी। इसमें कंपनी की विंड मिल्स और निर्माणाधीन होटल भी शामिल थे।
ये भी पढ़ें...ईडी ने भगोड़े शराब कारोबारी माल्या, अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए
Next Story