×

PNB के बाद अब SBI के साथ हुआ फर्जीवाड़ा, ईडी ने जब्त की 115 करोड़ की जमीन

Rishi
Published on: 17 Feb 2018 2:58 PM GMT
PNB के बाद अब SBI के साथ हुआ फर्जीवाड़ा, ईडी ने जब्त की 115 करोड़ की जमीन
X

चेन्नई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बैंक से फर्जीवाड़ा करने के एक मामले में चेन्नई के वीजीएन डेलवलर्स की 115 करोड़ रुपये की जमीन जब्त कर ली। एक अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 2013 में जमीन की खरीद में यह फर्जीवाड़ा हुआ था।

एजेंसी ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ हुए फर्जीवाड़े में चेन्नई के पास गुइंडी में 10.46 एकड़ की निर्माणाधीन जमीन धनशोधन अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जब्त की है। मामला वित्तीय परिसंपत्तियों के प्रतिभूतीकरण व पुनर्निर्माण और प्रतिभूति ब्याज प्रवर्तन अधिनियम 2002 (एसएआरएफएईएसआई अधिनियम) से संबंधित है।

ईडी के मुताबिक, वीजीएन डेवलपर्स ने 2013 में भारत सरकार की अधीनस्थ कंपनी हिंदु़स्तान टेलीप्रिंटर्स लिमिटेड से यह जमीन खरीदी थी।

ये भी देखें : जिस तरह का इज ऑफ डूइंग बिजनेस नीरव ने किया, भारत वाकई नंबर वन बन गया

आरोप है कि एसबीआई के एक अधिकारी ने परिसंपत्ति प्रबंधन शाखा, कंपनी के प्रतिनिधियों और क्रेताओं के बीच साजिश के लिए दबाव डाला था।

ईडी के मुताबिक, उन्होंने 387 करोड़ रुपये की जमीन महज 272 करोड़ रुपये में बेच दी, जिससे सरकार को 115 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story