×

National Herald Case में सोनिया-राहुल गांधी को ED ने जारी किया समन, कांग्रेस बोली- डर गया 'तानाशाह'

कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने बताया कि, 'मोदी जी ने ईडी से राहुल गांधी और सोनिया गांधी को नोटिस जारी करवाया है। साफ है कि 'तानाशाह' डर गया।

aman
Written By aman
Published on: 1 Jun 2022 2:10 PM IST (Updated on: 1 Jun 2022 3:37 PM IST)
ed issues summon to sonia gandhi and rahul gandhi in national herald case
X

Sonia And Rahul Gandhi

National Herald Case : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और उनके बेटे तथा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) यानी ED जल्द पूछताछ करने जा रही है। ईडी ने दोनों कांग्रेस नेताओं के खिलाफ समन (summons) किया है। उनसे 8 जून को पूछताछ होगी।

प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया और राहुल गांधी को नोटिस भेजा है। ईडी ने दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया है। यह जानकारी कांग्रेस पार्टी से जुड़े नेताओं ने दी है। इस बारे में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मीडिया को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भेजा गया नोटिस नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़ा है। सोनिया और राहुल गांधी को 8 जून को ईडी अधिकारियों के सामने पूछताछ के लिए पेश होना होगा।

'मजबूती से करेंगे सामना'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ((Congress Party Press Conference) कर बताया कि, साल 2015 में ईडी ने ये केस बंद कर दिया था। मगर, तत्कालीन सत्तारूढ़ दल को ये पसंद नहीं आया। उन्होंने ईडी के अधिकारियों को हटाया। नए लोग बिठाए गए। अब सोनिया गांधी और राहुल गांधी को समन भेजा गया है। उन्होंने कहा, हम पुरजोर तरीके से इसका सामना करेंगे। सिंघवी ने कहा, सोनिया गांधी 8 जून को पूछताछ के लिए पेश होंगी। राहुल जी फ्री रहे तो वो भी जा सकते हैं। उनके फ्री नहीं होने की स्थिति में ईडी से और समय मांगा जा सकता है। हम कानूनी तौर पर भी जवाब देंगे।

सुरजेवाला के निशाने पर ED और PM मोदी

कांग्रेस पार्टी की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) भी मौजूद थे। उन्होंने कहा, 'हम डरेंगे नहीं। झुकेंगे नहीं। सीना तान कर लड़ेंगे। कांग्रेस ने अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ने के लिए नेशनल हेराल्ड अखबार निकाला था। अंग्रेजों को जब खतरा महसूस हुआ तो उन्होंने 'भारत छोड़ो आंदोलन' के दौरान इस अखबार पर प्रतिबंध लगा दिया था। आज फिर अंग्रेजी हुकूमत का समर्थन करने वाली विचारधारा सामने है। ये भी दबाने की कोशिश कर रहे हैं। इस षड़यंत्र के मुखिया खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनका पालतू ED है।'

'तानाशाह' डर गया

कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने बताया कि, 'मोदी जी ने ईडी से राहुल गांधी और सोनिया गांधी को नोटिस जारी करवाया है। साफ है कि 'तानाशाह' डर गया। देश को गुमराह करने के लिए कांग्रेस के खिलाफ घिनौना षड़यंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश को गुमराह करने के लिए लोगों को भटकाने वाली मोदी सरकार बदले की भावना में अंधी हो गई है।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story