TRENDING TAGS :
चिदंबरम का आरोप : ईडी बेटे को इस मामले में घसीटने के लिए बेबुनियाद आरोप लगा रही
चेन्नई : कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम कहा कि ईडी द्वारा सोमवार को जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति का उनके बेटे कार्ति से कोई लेना-देना नहीं है।
ये भी देखें :गिरफ्तार हो सकते हैं शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका
पूर्व मंत्री ने कहा ईडी की प्रेस विज्ञप्ति के असामान्य तथा हास्यास्पद आरोपों से ऐसा लगता है कि दो कंपनियों के कुछ लेन-देन का सीधा फायदा कार्ति चिदंबरम को मिला है।
कांग्रेस नेता को लगता है कि जांच एजेंसी उनके बेटे को इस मामले में घसीटने के लिए बेबुनियाद आरोप लगा रही है। यदि कार्ति को नोटिस जारी किया गया, तो उसका उपयुक्त जवाब दिया जाएगा।
गौरतलब है कि 17 अप्रैल को ईडी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कथित तौर पर विदेश मुद्रा विनिमय कानूनों के उल्लंघन में उसने वासन हेल्थ केयर प्रालि. सहित कंपनी के प्रोमोटर एवं कार्ति चिदंबरम सहित एडवांटेज स्ट्रेटेजिक कंसल्टिंग को नोटिस जारी किया।